Himachal News: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से वसूला 12 करोड़ जुर्माना, पिछले वित्त वर्ष परिवहन विभाग ने बरती सख्ती
हिमाचल में आधुनिक तकनीक से बढ़ रहा राजस्व कलेक्शन
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 16 अप्रैल 2025 : हिमाचल प्रदेश में यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों को बख्शा नहीं जा रहा। पिछले वित्त वर्ष में परिवहन विभाग ने वाहन चालकों से 12 करोड़ रुपए की जुर्माना राशि वसूली है, जबकि उससे पिछले साल यह आंकड़ा छह करोड़ रुपए का ही था।
विभाग ने पिछले वित्तीय वर्ष के लिए 884 करोड़ राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन इससे भी 28 करोड़ ज्यादा कमाकर दिए हैं। सरकार ने विभाग में कई तरह के सुधारात्मक कदम उठाए हैं, जिसके चलते यह राजस्व बढ़ा है। वाहनों से लिए जाने वाले विशेष पथ कर (एसआरटी) की लंबित राशि को वसूलने के लिए विशेष अभियान परिवहन विभाग ने चलाया हुआ है। इसमें 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
टोकन टैक्स से ही विभाग ने 14.57 करोड़ की कमाई की है। यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर भी जुर्माना लगाया है। पिछले वर्ष केवल छह करोड़ का जुर्माना लगाया था जबकि इस साल 12 करोड़ की राशि इससे वूसली गई है।
टैक्स बढ़ाने की तैयारी
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने परिवहन विभाग में कई तरह बदलाव किए हैं। फैंसी नंबर बेचने के लिए भी सरकार ने नियम बदले हैं। इससे भी विभाग ने मोटी कमाई की है। परिवहन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 978 करोड़ का टारगेट तय किया है।
परिवहन विभाग की बैठक में इसको लेकर विस्तृत चर्चा की गई है। विभाग अब कई तरह के टैक्स बढ़ाने की भी तैयारी कर रहा है। बाहरी राज्यों के मुकाबले ये टैक्स किए जाएंगे।
912 करोड़ रुपए राजस्व अर्जित
परिवहन विभाग के निदेशक डीसी नेगी ने बताया कि परिवहन विभाग ने 912 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है। यह तय लक्ष्य से 28 करोड़ ज्यादा है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →