Himachal Weather Update: मनाली, नारकंडा और कुफरी समेत पहाड़ों पर बर्फबारी; शेष हिमाचल में झमाझम बारिश; सड़कें अवरुद्ध, हवाई सेवाएं प्रभावित
बाबूशाही नेटवर्क, 21 फरवरी 2025
शिमला/मनाली/धर्मशाला।
मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बीच वीरवार को हिमाचल के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हुई है। मशहूर पर्यटन स्थल नारकंडा-कुफरी और मनाली से सटे सोलंगनाला समेत पर्वतीय क्षेत्रों में ताजा हिमपात के साथ कांगड़ा, मंडी, चंबा और कुल्लू में झमाझम बादल बरसे। अन्य जिलों में भी बारिश हुई है। ताजा बर्फबारी से जहां हिमाचल में सड़कें अवरुद्ध हुई हैं, वहीं हवाई सेवाएं भी प्रभावित हो गई हैं। हालांकि शुक्रवार को मौसम साफ रहने से तेज धूप निकली।
बर्फबारी के चलते कुल्लू-लाहौल के बीच अटल टनल और जलोड़ी दर्रा से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। एनएच समेत कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। नारकंडा और कुफरी में हिमपात के चलते राजधानी और अपर शिमला के बीच आवाजाही बाधित रही।
पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से सूखे का दौर समाप्त हो गया है। किसानों-बागवानों को बड़ी राहत मिली है। ताजा बर्फबारी से प्रदेश में पर्यटन को भी पंख लगने से आसार हैं। पिछले चौबीस घंटों से रोहतांग, जलोड़ी दर्रा, अटल टनल के अलावा कुल्लू, मंडी, चंबा, कांगड़ा, शिमला, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और सिरमौर के पर्वतीय इलाकों में हिमपात हो रहा है। प्रदेश के मैदानी जिलों में भी जमकर बारिश हुई है। शिमला के नारकंडा में हिमपात से सुबह के समय शिमला से रामपुर और किन्नौर के लिए बसंतपुर होकर वाहन भेजे गए।
नारकंडा में दोपहर बाद एनएच बहाल हो सका। कुफरी में हल्की बर्फबारी के बीच सैलानियों ने खूब मस्ती की। कांगड़ा में धौलाधार और त्रियूंड की पहाड़ियों पर भी बर्फबारी हुई है। सिरमौर के चूड़धार के अलावा नौहराधार, हरिपुरधार एवं बोगधार समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। राजधानी शिमला में बुधवार रात से जारी हल्की बारिश का दौर वीरवार को भी जारी रहा। कुल्लू में निगम की छह बसें बर्फ में फंस गई हैं। लोक निर्माण विभाग की 10 और लाहौल में ग्रामीण इलाकों की कई सड़कें फिर बंद हो गई हैं।
लाहौल के अटल टनल के साथ सटे तेलिंग गांव में बर्फ के साथ तूफान भी चला, जिससे ग्रामीण घरों में दुबकने को मजबूर हुए। जलोड़ी जोत में एनएच बंद होने से आउटर सराज का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। चंबा की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हुई है। बारिश-बर्फबारी से 25 मार्गों पर यातायात व्यवस्था ठप होने से लोगों को पैदल ही सफर करना पड़ा। मंडी में वीरवार सुबह ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। दिनभर रुक-रुक कर बारिश होने का क्रम जारी रहा। जिला ऊना में भी बारिश दर्ज की गई।
बारिश-बर्फबारी के चलते प्रदेश में औसतन तापमान चार डिग्री गिर गया है। वीरवार को प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने से दिन के तापमान में कमी दर्ज हुई। वीरवार कांगड़ा में अधिकतम तापमान 26.4, ऊना में 21.2, बिलासपुर में 19.9, धर्मशाला में 18.5, नाहन में 18.0, मंडी में 16.0, सोलन में 15.2, शिमला में 13.0, मनाली में 5.2 और डलहौजी में 3.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
शुक्रवार को मौसम साफ, शनिवार को आठ जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल में शुक्रवार को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। शनिवार को मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। चार मैदानी जिलों में इस दौरान मौसम साफ रहेगा। 23 और 24 फरवरी को पूरे प्रदेश में धूप खिलने की संभावना है। 25 और 26 फरवरी को दोबारा से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर मौसम में बदलाव आने के आसार जताए गए हैं।
शिमला-भुंतर से नहीं हुईं हवाई उड़ानें, गगल से सिर्फ दो उड़ानें
मौसम खराब रहने के चलते वीरवार को शिमला-भुंतर से हवाई उड़ानें नहीं हो पाईं। गगल से दोपहर बाद दो विमान दिल्ली और चंडीगढ़ गए। देहरादून से भुंतर व जयपुर से भुंतर की हवाई उड़ानें नहीं हो सकीं। शिमला से सटे जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे से भी वीरवार को दिल्ली के लिए उड़ान नहीं हो पाई। गगल एयरपोर्ट पर खराब मौसम के बीच उड़ानों के लिए उचित विजिबिलिटी न होने के कारण सुबह स्पाइस जेट और इंडिगो की आने वाली एक-एक उड़ान रद्द हो गई। दोपहर बाद मौसम साफ होने पर दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए इंडिगो विमानन कंपनी की एक-एक उड़ान हुई। वीरवार को दिल्ली से तीन और चंडीगढ़ से एक उड़ान गगल एयरपोर्ट के लिए प्रस्तावित थी। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →