Himachal Weather Update: हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी, इस दिन होगी बारिश
मौसम विभाग का पूर्वानुमान, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बरसेंगे बादल
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 15 अप्रैल 2025 : हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है क्योंकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 16 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने वाले एक नए पश्चिमी विक्षोभ का पूर्वानुमान दिया है।
इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी राज्य के कई हिस्सों में वर्षा, आंधी और यहां तक की ओलावृष्टि भी होने की आशंका है। अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन इसके तुरंत बाद मौसम अस्थिर हो जाएगा।
पूर्वानुमान में 16 अप्रैल से अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ आंधी-तूफान की चेतावनी शामिल है, साथ ही 18 और 19 अप्रैल को ओलावृष्टि की भी काफी आशंका है।
पिछले 24 घंटों में पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहा। पांवटा साहिब में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस, शिमला में 12.6, मनाली में 9.6, धर्मशाला में 15, केलांग में 2.7 व कल्पा में 5.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →