JEE MAIN 2025 का रिजल्ट जारी: 24 छात्रों ने किया 100 पर्सेंटाइल स्कोर, कोटा ने फिर किया कमाल
बाबूशाही ब्यूरो
कोटा/नई दिल्ली, 19 अप्रैल – इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE MAIN 2025 का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए राहत की खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार देर रात जेईई मेन 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया। इस साल जनवरी और अप्रैल दो सेशन में आयोजित हुई परीक्षा में कुल 15,39,848 यूनिक कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था, जिनमें से 14,75,103 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया।
NTA ने न सिर्फ परीक्षा का रिजल्ट, बल्कि अप्रैल सेशन की फाइनल आंसर-की और JEE Advanced 2025 के लिए क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों की कट-ऑफ भी आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जारी कर दी है। इस बार 2,50,236 अभ्यर्थी JEE Advanced के लिए क्वालिफाई हुए हैं।
राजस्थान से सबसे ज्यादा टॉपर, कोटा कोचिंग हब की चमक
इस बार 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले 24 छात्रों में राजस्थान से सर्वाधिक 7 टॉपर शामिल हैं। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा के अनुसार, इसमें कोटा के कोचिंग हब का बड़ा योगदान रहा है, जहां देशभर से छात्र तैयारी के लिए आते हैं।
राजस्थान के बाद महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना से 3-3, दिल्ली, गुजरात और पश्चिम बंगाल से 2-2, जबकि कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से 1-1 टॉपर हैं।
9 राज्यों से आए 100 पर्सेंटाइल स्कोरर, 28 राज्यों में कोई टॉपर नहीं
NTA ने स्टेट टॉपर्स की सूची भी जारी की है। करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि कुल 53 कैंडिडेट्स को स्टेट टॉपर घोषित किया गया है, जिनमें से 24 ने 100 पर्सेंटाइल भी हासिल किया है। ये 24 टॉपर सिर्फ 9 राज्यों से हैं। जबकि 28 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश ऐसे भी रहे जहां से कोई भी स्टेट टॉपर सामने नहीं आया, जैसे अंडमान-निकोबार, बिहार, केरल, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु आदि।
टॉपर्स की सूची: 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले छात्र
राजस्थान:
-
ओमप्रकाश बेहरा
-
सक्षम जिंदल
-
अर्णव सिंह
-
रजित गुप्ता
-
मोहम्मद अनस
-
लक्ष्य शर्मा
-
आयूष सिंघल
आंध्र प्रदेश: साई मनोग्ना गुथिकोंडा
दिल्ली: दक्ष, हर्ष झा
गुजरात: शिवेन विकास तोषनीवाल, अदित प्रकाश बागडे
कर्नाटक: कुशाग्र गुप्ता
महाराष्ट्र: आयुष रवि चौधरी, सानिध्य सराफ, विषाद जैन
तेलंगाना: वंगला अजय रेड्डी, बानी ब्रता माझी, हर्ष ए गुप्ता
उत्तर प्रदेश: श्रेया लोहिया, कुशाग्र बैंगाहा, सौरभ
पश्चिम बंगाल: देवदत्ता माझी, अर्चिसमान नंदी
महिला वर्ग में भी दिखा दम
100 पर्सेंटाइल लाने वाले 24 छात्रों में दो छात्राएं भी शामिल हैं —
कैटेगरी वाइज देखा जाए तो, जनरल से 21, जबकि OBC, EWS और SC कैटेगरी से 1-1 टॉपर हैं।
अब अगला पड़ाव: JEE Advanced
जेईई मेन क्वालिफाई करने वाले 2.5 लाख से ज्यादा छात्र अब JEE Advanced 2025 के लिए आवेदन कर सकेंगे, जो कि देश के प्रतिष्ठित IITs में प्रवेश का द्वार है। परीक्षा की तारीख और रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी भी जल्द जारी की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →