Himachal Congress: कांग्रेस कमेटी के गठन में बढ़ी उलझन, आज दिल्ली में महासचिवों की बैठक में हो सकता है बड़ा फैसला
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 19 अप्रैल 2025 : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गठन को लेकर उलझन बढ़ गई है। इसमें प्रदेशाध्यक्ष का मामला भी शुमार हो गया है। हालांकि इसे लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं और ये अटकलें इस वजह से हैं, क्योंकि इसी महीने कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह का कार्यकाल पूरा हो रहा है।
बताया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी रजनी पाटिल 23 अप्रैल को शिमला आ सकती हैं, वहीं शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी राज्यों के महासचिवों व प्रभारियों को बैठक के लिए बुलाया है, जिसमें रजनी पाटिल भी शामिल होंगी।
सूत्रों के अनुसार दिल्ली में होने वाली इस बैठक में महत्त्वपूर्ण फैसले अलग-अलग राज्यों के लिए होंगे और हिमाचल में क्योंकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन किया जाना है, तो यह मुद्दा भी इस बैठक में उठेगा। रजनी पाटिल ने अपनी सूची तैयार कर ली है, जिन्होंने कई दौर की बैठकें यहां के नेताओं के साथ की हैं। वह अपनी सूची को वहां रखेंगी और हिमाचल के राजनीतिक हालातों को लेकर चर्चा करेंगी। इसके बाद हो सकता है कि हिमाचल में कांग्रेस कमेटी के गठन का रास्ता साफ हो जाए।
अब राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस क्या फैसला लेती है यह देखना होगा। हाल ही में अहमदाबाद में हुए अधिवेशन में यह साफ कर दिया गया था कि जिलों के अध्यक्ष मजबूत होंगे और टिकट आबंटन में उनकी स्वीकृति मायने रखेगी। इससे पहले जिला अध्यक्षों को पार्टी में ज्यादा तवज्जो नहीं मिलती थी, लेकिन अब भविष्य में ऐसा नहीं होगा। कांग्रेस ग्रास रूट को मजबूत करना चाहती है और यह तभी होगा, जब निचले स्तर के पदाधिकारियों की बात भी सुनी जाएगी और उन्हें तवज्जो दी जाएगी। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →