Union Budget 2025: इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान, अब 12 लाख तक की इनकम पर नहीं लगेगा टैक्स (वीडियो देखें)
नई दिल्ली, 1 फ़रवरी 2025- वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट सेशन में इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया। वित्तमंत्री ने 12 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री कर दी है। अब पिछले 4 साल का IT रिटर्न लोग एक साथ फाइल कर सकेंगे। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आयकर दरों में बदलाव का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि देशभर के टैक्स पेयर्स को लाभ पहुंचाने के लिए इनकम टैक्स स्लैब और दरें बदली जा रही हैं। नई रिजीम के अनुसार, 0 से 4 लाख रुपये – 0 प्रतिशत टैक्स लगेगा। 4 लाख रुपये से 8 लाख रुपये तक 5%, 8 लाख रुपये से 12 लाख रुपये तक 10%, 12 रुपये लाख से 16 लाख रुपये तक 15%, 16 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक 20%, 20 रुपये लाख से 24 लाख रुपये तक तक 25% और 24 लाख रुपये से अधिक आय पर 30% टैक्स देना होगा।