CHD सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर ने कमिश्नर से की औपचारिक मुलाकात
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 04 फ़रवरी। सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी और डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने पदभार ग्रहण करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की के साथ चंडीगढ़ के कमिश्नर से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान नगर निगम से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।
जसबीर बंटी ने कहा कि जब तक नगर निगम की आर्थिक स्थिति सही नहीं होती, तब तक हर वार्ड के पार्षद अपने एरिया में विकास कार्य नहीं करवा पाएंगे। वहीं, डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने कमिश्नर से शहर के विकास के लिए पूरा सहयोग देने और नगर निगम की आर्थिक स्थिति को सुधारने के सुझावों को अमल में लाने की अपील की।
तरुणा मेहता ने यह भी कहा कि कांग्रेस के सभी पार्षद शहर के विकास के लिए तत्पर हैं और शहर के मुख्य मुद्दों को सुलझाना उनकी प्राथमिकता होगी। कांग्रेस अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की ने सभी पार्षदों को समन्वय बनाए रखने और शहर की बेहतरी के लिए हर मुद्दे को प्रमुखता से उठाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पार्षद सचिन गालव भी मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →