E-KYC Himachal : विदेशों में रह रहे हिमाचली ऐप पर करवाएं ई-केवाईसी, कैसे करें, जानिए इस खबर में
खाद्य आपूर्ति विभाग ने उपभोक्ताओं को दी सुविधा, फोन पर डाउनलोड करें एप्लीकेशन
बाबूशाही ब्यूरो, 05 फरवरी 2025
शिमला। हिमाचल प्रदेश में ई-केवाईसी न होने पर सैकड़ों परिवारों के राशन कार्ड अस्थायी तौर पर ब्लॉक कर दिए हैं। ऐसे में कई लोगों को जनवरी का राशन भी नहीं मिल पाया है। लोगों को लाभ देने के लिए विभाग ने एक ऐप लांच की है। उसके माध्यम से लोग अपनी ई-केवाईसी कर सकते हैं। प्रदेश में बहुत से उपभोक्ता ऐसे भी हैं, जिनके परिवार से कई सदस्य विदेशों या फिर देश के अन्य राज्यों में रह रहे हैं, इस तरह परिवार में किसी एक सदस्य की भी ई-केवाईसी न होने पर हजारों लोगों के राशन कार्ड को ही अस्थाई तौर पर ब्लॉक किया है।
अब एक सदस्य की ई-केवाईसी न होने से राशनकार्ड में दर्ज अन्य सदस्यों को भी डिपुओं में सस्ते राशन की सुविधा से हाथ धोना पड़ रहा है, इसको देखते हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने एक मोबाइल एप्लिकेशन तैयार की है, जिसके माध्यम से विदेशों और देश की किसी भी राज्य में रह रहे लोग घर में बैठ कर ई-केवाईसी करवा सकते हैं।
ऐसे करें ई-केवाईसी
जिन उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी नहीं हुई है, तो ऐसे लोग अपने मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ई-केवाईसी पीडीएस एचपी फेस ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। जिसके बाद इस ऐप के माध्यम से विदेशों और अन्य राज्यों में लोग घर बैठे भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता लोकमित्र केंद्र या फिर नजदीकी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर भी ई-पॉश मशीन के माध्यम से भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं।
इसके बाद ब्लॉक हुआ राशन कार्ड अनब्लॉक हो जाएगा और उपभोक्ता डिपुओं में जाकर अपना राशन कोटा ले सकते हैं।
बार-बार बोलने पर भी नहीं करवा रहे उपभोक्ता
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि लोगों को समय-समय पर राशन कार्ड की ई-केवाईसी करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है, लेकिन फिर भी कई लोगों ने केवाईसी नहीं करवाई है, जिसके चलते उनके राशन कार्ड अस्थायी तौर पर बंद किए गए हैं। लोगों की सुविधा के लिए ऐप भी जारी की गई है। लोग घर बैठे या कहीं से भी ऐप के माध्यम से ई-केवाईसी कर सकते हैं। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →