अमेरिका से निर्वासित 200 से अधिक भारतीय पहुंचेगे अमृतसर, पंजाब सरकार ने जताई चिंता
चंडीगढ़,05 फरवरी – अमेरिका से निर्वासित करीब 205 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 बुधवार दोपहर श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा। इससे पहले विमान के सुबह पहुंचने की संभावना थी, लेकिन इसमें देरी हो गई।
इस विमान में पंजाब और पड़ोसी राज्यों के 205 अप्रवासी सवार हैं, जिन्हें अमेरिका ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत वापस भेजा है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने मंगलवार को बताया कि राज्य सरकार इन अप्रवासियों को रिसीव करेगी और एयरपोर्ट पर उनके लिए विशेष काउंटर स्थापित किए जाएंगे।
पंजाब सरकार ने जताई निराशा
पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने इस फैसले पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि "जो भारतीय अमेरिका की अर्थव्यवस्था में योगदान दे रहे थे, उन्हें स्थायी निवास देने की बजाय निर्वासित कर दिया गया।" उन्होंने बताया कि इनमें से कई भारतीय वर्क परमिट पर अमेरिका गए थे, लेकिन समय सीमा समाप्त होने के कारण अवैध अप्रवासी बन गए।
मंत्री धालीवाल ने कहा कि वह अमेरिका में रह रहे पंजाबियों की समस्याओं पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर से चर्चा करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने पंजाब के युवाओं से अवैध तरीके अपनाने के बजाय शिक्षा और कौशल विकास के माध्यम से विदेशों में अवसर तलाशने की अपील की।
अवैध अप्रवासियों पर कड़ी कार्रवाई
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद वहां की एजेंसियों ने अवैध अप्रवासियों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू कर दिया है। पंजाब के हजारों लोग लाखों रुपये खर्च कर अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश कर चुके हैं, लेकिन अब उन्हें निर्वासन का सामना करना पड़ रहा है।
पंजाब सरकार ने लोगों को आगाह किया कि वे अवैध रास्तों से विदेश जाने के बजाय कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करें और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →