हरियाणा में नगर निकाय चुनाव का बिगुल, बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़,05 फरवरी: हरियाणा में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सरकार ने शहरी स्थानीय निकाय (ULB) विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल किया है। मंगलवार देर रात सरकार ने करीब 50 अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले कर दिए, जिनमें सचिव, ईओ, एक्सईएन और एसडीओ जैसे वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
निकाय चुनाव की तारीखें तय
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी धनपत सिंह ने मंगलवार को नगर निकाय चुनाव की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 2 मार्च 2025 को वोटिंग होगी और 12 मार्च को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे।
- नामांकन प्रक्रिया: 11 फरवरी से 17 फरवरी तक
- मतदान: 2 मार्च
- गणना और नतीजे: 12 मार्च
इस बार नगर निगमों के साथ-साथ नगर पालिकाओं के भी चुनाव कराए जाएंगे।
आचार संहिता लागू, अब बिना अनुमति नहीं होंगे तबादले
चुनाव की घोषणा के साथ ही संबंधित क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई है। इसके तहत बिना चुनाव आयोग की अनुमति के कोई भी तबादला नहीं किया जा सकता। हालांकि, सरकार ने चुनावी प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही ULB विभाग में बड़े स्तर पर तबादले कर दिए हैं।
सरकार के फैसले के राजनीतिक मायने
निकाय चुनाव से पहले इतने बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले को चुनावी रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि सरकार प्रशासनिक व्यवस्थाओं को अपने पक्ष में करने के लिए यह कदम उठा रही है। अब देखने वाली बात होगी कि चुनावी नतीजे सरकार के इस फैसले को कितना सही साबित कर पाते हैं।
लिंकः https://drive.google.com/file/d/1Tymd7ZKEKKJ-G7RBdhs-niFa5HTY6KHQ/view?usp=sharing
https://drive.google.com/file/d/1MQjYVuF81DmxBztoy_BkH1XdBFHzHsbG/view?usp=sharing
https://drive.google.com/file/d/1pPHs-yiH1H_udhmsGKWTjBXqep5rnj-5/view?usp=sharing
https://drive.google.com/file/d/17X6c6xws93xvu8xooIegCtkaI5k5hoDa/view?usp=sharing
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →