हरियाणा में नए जिले और तहसीलों पर मंथन, 5 नए जिले बनाने की सिफारिश
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 05 फरवरी। हरियाणा में नए जिले, तहसील और सब-तहसील बनाने को लेकर कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक मंगलवार को चंडीगढ़ में हुई। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने की। इस दौरान सिरसा और सोनीपत जिले से जुड़े दो प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक के अहम फैसले:
- सिरसा जिले के गांव रंगा, लहंगेवाला, मत्तड़ और अलीकां को कालांवाली तहसील से निकालकर सिरसा तहसील में शामिल करने की सिफारिश।
- सोनीपत जिले के गांव ज्वारा को गोहाना से निकालकर पानीपत जिले में शामिल करने का प्रस्ताव।
- इन प्रस्तावों को अंतिम मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पास भेजा जाएगा।
बैठक में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा भी मौजूद रहे।
अब तक 27 प्रस्ताव पास, 5 नए जिलों का प्रस्ताव लंबित
हरियाणा में अब तक 27 प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से 4 को पहले ही मुख्यमंत्री के पास भेजा जा चुका है। कैबिनेट सब-कमेटी ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नए तहसील, उप-तहसील, उपमंडल और जिलों से जुड़े लंबित प्रस्तावों को जल्द भेजा जाए।
हरियाणा में 5 नए जिले बनाने की सिफारिश
वर्तमान में हरियाणा में 22 जिले हैं, लेकिन बैठक में 5 नए जिलों के गठन का प्रस्ताव रखा गया। अगर ये प्रस्ताव मंजूर होते हैं, तो हरियाणा में जिलों की संख्या 27 हो जाएगी। प्रस्तावित जिले हैं:
- असंध
- हांसी
- गोहाना
- सफीदों
- डबवाली
हालांकि, इन जिलों के गठन पर अंतिम फैसला होने में अभी समय लग सकता है। गौरतलब है कि बीजेपी ने संगठनात्मक तौर पर पहले ही 27 जिले बनाए हुए हैं।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव कमलेश भादू और अन्य अधिकारी भी शामिल थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →