दास एंड ब्राऊन एक्सपैरिंशियल लर्निंग स्कूल (डी-बेल्स) द्वारा मैगा जॉब फेयर का 5 फरवरी को आयोजन
चंडीगढ़/पंचकुला, 4 फरवरी, 2025: शिक्षा के क्षेत्र को नएं आयाम देने के उद्देश्य से स्थापित दास एंड ब्राऊन एक्सपैरिंशल लर्निंग स्कूल -डी.बैल्स- द्वारा 5 फरवरी को मैगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए प्रिंसिपल अंजू मेहत्ता ने बताया कि 5 फरवरी को दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक वैस्टर्न कोर्ट पंचकूला में लगने वाले इस मैगा फेयर में एनटीटी, प्राइमरी टीचर्स, ट्रेनड ग्रेजुएट टीचर्स, अकैडमिक्स को-आर्डीनेटर, स्पैशल एजुकेटर्स, एडमिनिस्ट्रेटिव स्टॉफ के साथ-साथ आर्ट एंड क्राफ्ट, म्यूजिक, थिएटर, स्पोर्टस कोचस व एक्टिविटी इंस्ट्रक्टर की इंटरव्यू करके जॉब प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जॉब फेयर में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारो का मौके पर ही इंटरव्यू लिया जाएगा और काबिल कैंडीडेट्स का चयन किया जाएगा। प्रिंसिपल अंजू मेहत्ता ने कहा कि हम ऐसे शिक्षको को अपने साथ जोडऩा चाहते है, जो शिक्षा की परिभाषा को नएं आयाम देना चाहते हो। उन्होंने कहा कि डी.बैल्स केवल एक स्कूल नहीं बल्कि विद्यार्थियो के जीवन को बदलने वाला एक संस्थान है। उन्होंने बताया कि यह जॉब फेयर उन शिक्षको व अन्य प्रोफैशनल के लिए सुनहरा अवसर है, जो आधुनिक, इनोवेशन से भरपूर और वैश्विक स्तर की शिक्षा प्रणाली का हिस्सा बनना चाहते है।
यह वर्णनीय है कि डी.बेल्स ट्राईसिटी में पहला फिनिश एलीमैंट्री और के-12 सेगमेंट में देश का पहला एंटरप्रिन्योर स्कूल शुरू कर रहा है। इसके साथ ही उसी परिसर में आईसीएसई बोर्ड से सम्बन्धित दास एंड ब्राऊन लैगेसी स्कूल भी स्थापित होगा।