अमेरिका से डिपोर्ट हुए पंजाबियों को रोजगार व् बसाने के इंतजाम करे पंजाब सरकार: हरजीत गरेवाल
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 5 फरवरी: बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व वरिष्ठ नेता हरजीत सिंह गरेवाल ने अमेरिका द्वारा वहां अवैध रूप से रह रहे भारतियों को पकड़ कर भारत डिपोर्ट किए जाने के मामले में बातचीत करते हुए कहा कि अमेरिका द्वारा भारत भेजे गए सभी लोग पहले भारतीय हैं और उसके बाद पंजाबी, गुजरती या किसी अन्य राज्य के रहने वाले हैं। यह लोग अपने परिवार के बेहतर जीवन और अच्छी आमदनी के लिए विदेश भेजने वाले एजेंटों के बहकावे में आकर कर्ज लेकर यह अन्य किसी तरीके से पैसों खर्च करके अमेरिका पहुँचे तथा वहां पकड़े गए। जिसके चलते इनके तथा इनके परिवार के सभी सपने चकनाचूर हो गए। वहां के कानून के मुताबिक अपनी सजाएं काटने के बाद अब अमेरिकी सरकार द्वारा इन्हें भारत वापिस डिपोर्ट कर दिया गया है। अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुँचने वाले इन सभी भारतियों में से सिर्फ 30 लोग पंजाब के हैं, गुजरात के 33, हरियाणा के 33, चंडीगढ़ के दो तथा महाराष्ट्र के 3 लोग शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक भारत भेजे जा रहे लोगों में 18 वर्ष से कम आयु के 12 बच्चे तथा लगभग 24 महिलाएं भी शामिल हैं।
हरजीत गरेवाल ने कहा कि भारत वापिस लौटे इन लोगों को दोबारा बसाने की जिम्मेवारी अब यहाँ की उन सरकारों की है, जहाँ पर यह लोग रहते हैं। गरेवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मांग की कि अब वह दिल्ली का मोह छोड़ कर पंजाब वापिस लौट कर पंजाब की देखरेख करें और इन लोगों को दोबारा बसाने तथा इनके रोजगार का प्रबंध करें।
गरेवाल ने कहा कि जितने भी लोगों को अमेरिका द्वारा भारत वापिस भेजा जा रहा है, वह सभी एजेंटों के जरिये डौंकी लगवा कर वहां पहुँचे हैं। इस तरह एजेंट प्रति व्यक्ति 35 से 40 लाख रुपये लेते हैं। इन सभी लोगों को मैक्सिको, पनामा आदि के जंगलों के जरिये अमेरिका में गैर-कानूनी तरीके से प्रवेश करवाया जाता है, जो कि वहां पर सुरक्षा बलों द्वारा पकडे जाते हैं। गरेवाल ने मांग की कि भारत वापिस लौटे इन लोगों से जानकारी हासिल कर पंजाब सरकार उन एजेंटों व लोगों के विरुद्ध मामले दर्ज कर सख्त से सख्त कार्यवाही करे, जिनके यह लोग शिकार हुए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →