चंडीगढ यूटी में हाउस टैक्स वृद्धि के खिलाफ भाजपा ने उठाई आवाज, राज्यपाल से की मुलाकात
प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की हाउस टैक्स वापसी की मांग
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 21 अप्रैल 2025:
चंडीगढ़ में हाउस टैक्स में की गई हालिया वृद्धि को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र पाल मलहोत्रा, महापौर हरप्रीत कौर बबला सहित पार्षदों और वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से राजभवन में मुलाकात की।
इस मौके पर भाजपा नेताओं ने प्रशासक को एक ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि आवासीय और व्यावसायिक श्रेणियों में की गई हाउस टैक्स वृद्धि को तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए। भाजपा का कहना है कि यह वृद्धि आम लोगों और व्यापारियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल रही है, जो मौजूदा हालात में पूरी तरह अनुचित है।
भाजपा का तर्क: जनविरोधी है यह टैक्स बढ़ोतरी
प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र पाल मलहोत्रा ने कहा,
“यह टैक्स वृद्धि न तो आम नागरिकों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर की गई है और न ही इसकी कोई व्यापक समीक्षा की गई। भाजपा जनता के हितों की रक्षा के लिए यह मुद्दा मजबूती से उठा रही है।”
महापौर हरप्रीत कौर बबला ने बताया कि
“यह विषय लंबे समय से पार्षदों द्वारा नगर निगम की बैठकों में उठाया जा रहा था। अब भाजपा ने संगठित रूप से इसे प्रशासक के समक्ष रखा है ताकि नागरिकों को राहत मिल सके।”
अन्य नेताओं ने भी जताई आपत्ति
इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा के वरिष्ठ नेता और उपाध्यक्ष रामवीर भट्टी एवं राज किशोर ने भी हाउस टैक्स वृद्धि को जनविरोधी बताते हुए इसे अविलंब वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के साथ खड़ी है और टैक्स का यह बोझ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रशासक ने दिया विचार का आश्वासन
राज्यपाल एवं प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि
“इस विषय पर संबंधित विभागों से चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। जनता की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए यथासंभव उचित कार्रवाई की जाएगी।”
भाजपा नेताओं ने स्पष्ट किया कि यदि टैक्स वृद्धि को वापस नहीं लिया गया तो पार्टी आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी। जनहित को सर्वोपरि बताते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जनता के बीच जाकर इस मुद्दे को उठाया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →