चंडीगढ़ में बनेगा 250 बिस्तरों वाला सुपर स्पेशियलिटी आयुर्वेद अस्पताल,
राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने रखी आधारशिला
धनवंतरी आयुर्वेदिक कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह में राज्यपाल ने आयुर्वेद के वैज्ञानिक उत्थान की दिशा में इसे बताया ऐतिहासिक कदम
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 20 अप्रैल 2025: पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने रविवार को सेक्टर-46 स्थित धनवंतरी आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल (एसडीएसीएच) में 250 बिस्तरों वाले सुपर स्पेशियलिटी आयुर्वेद अस्पताल की आधारशिला रखी। यह अस्पताल भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा संचालित आयुर्वेद स्वास्थ्य योजना के तहत करीब 10 करोड़ रुपये के अनुदान से बनाया जा रहा है।
यह अवसर धनवंतरी आयुर्वेदिक कॉलेज की स्वर्ण जयंती वर्ष का भी प्रतीक रहा, जिसे समारोहपूर्वक मनाया गया। कटारिया ने कहा कि यह केवल एक भवन की शुरुआत नहीं है, बल्कि भारत की पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली आयुर्वेद को आधुनिक वैज्ञानिक सोच के साथ जोड़ने की दिशा में एक बड़ी पहल है। उन्होंने बताया कि यह केंद्र विशेष रूप से रीढ़ की हड्डी के विकारों के आयुर्वेदिक प्रबंधन पर केंद्रित होगा, जिससे न केवल चंडीगढ़ बल्कि आसपास के राज्यों के मरीजों को भी लाभ मिलेगा।
राज्यपाल ने 1975 से कार्यरत धन्वंतरि एजुकेशनल सोसाइटी के योगदान की सराहना की और कहा कि संस्था ने अब तक 2,500 से अधिक आयुर्वेद स्नातक तैयार किए हैं, जो देशभर में स्वास्थ्य सेवा में योगदान दे रहे हैं।
कटारिया ने यह भी बताया कि भारत सरकार ने 2025-26 के केंद्रीय बजट में आयुष मंत्रालय के लिए 3,992.90 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जो पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल अनुसंधान, नवाचार और शिक्षण को भी प्रमुखता देगा।
उन्होंने आधुनिक तकनीक जैसे टेलीमेडिसिन, डिजिटल हेल्थ और आयुष ग्रिड को आयुर्वेद में शामिल करने की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे यह प्रणाली और अधिक सुलभ, व्यावहारिक और प्रभावशाली बन सकेगी।
इस अवसर पर कई नई सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं की भी शुरुआत की गई, जिनमें नवजात गहन देखभाल इकाई, नि:शुल्क सामान्य और सिजेरियन प्रसव कार्यक्रम, एंटी-रेबीज टीकाकरण, और वरिष्ठ नागरिकों के लिए जेरिएट्रिक केयर प्रोग्राम शामिल हैं।
समारोह में धनवंतरी एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष के.के. गुप्ता, महासचिव डॉ. नरेश मित्तल, चेयरमैन कुलभूषण गोयल, और कॉलेज के प्रिंसिपल सुमित श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →