संत धन्ना भगत की जयंती पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पालवा में की विकास योजनाओं की घोषणा, सामाजिक समरसता को बताया समय की ज़रूरत
बाबूशाही ब्यूरो
उचाना (जींद), 20 अप्रैल। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को जींद जिले के उचाना क्षेत्र के पालवा गांव में आयोजित संत शिरोमणि धन्ना भगत की जयंती समारोह में भाग लिया। समारोह भव्य और श्रद्धामयी माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु, स्थानीय लोग, सामाजिक संगठन और संत समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने संत के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेते हुए गांव के लिए कई विकास योजनाओं की सौगात भी दी।
पालवा को मिली नई विकास योजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पालवा गांव में स्थित सर्वजातीय दाडन खाप भवन को एक मॉडल भवन के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि भवन में 40 किलोवाट का सोलर पैनल लगाया जाएगा, जिसके लिए 40 केवी का अतिरिक्त लोड बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही भवन के आसपास का बुनियादी ढांचा सुदृढ़ करने के लिए कई योजनाएं लागू की जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि गांव के तालाब की दीवार का निर्माण कराया जाएगा ताकि जल संरक्षण को बढ़ावा मिले। इसके अलावा एक शेड और एक कमरे का निर्माण भी करवाया जाएगा, जो सामाजिक कार्यक्रमों और बैठकों के लिए उपयोगी साबित होंगे। दाडन खाप भवन की चारदीवारी और लोहे की ग्रिल का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि भवन में बरामदा और बड़ा हाल बनाया जाएगा, जिससे ग्रामवासियों को सामाजिक आयोजनों के लिए एक बेहतर स्थान मिल सके। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि ये सभी कार्य संबंधित विभागों को शीघ्र सौंपे जाएंगे और तय समय सीमा में पूरे कराए जाएंगे।
संत धन्ना भगत के विचार आज भी प्रासंगिक: मुख्यमंत्री
मंच पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री सैनी ने सबसे पहले उपस्थित संतों से आशीर्वाद लिया। उन्हें आयोजकों द्वारा चंदन और तुलसी की माला पहनाई गई तथा शॉल भेंट की गई। अपने भाषण में मुख्यमंत्री ने संत धन्ना भगत के जीवन और शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने समाज में व्याप्त जात-पात और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई और समता, भक्ति और सेवा का मार्ग दिखाया।
मुख्यमंत्री ने कहा, “संत धन्ना भगत ने यह संदेश दिया कि ईश्वर के दरबार में सभी समान हैं। उन्होंने हमेशा कर्म और श्रद्धा को प्रधानता दी। आज जब समाज में कई तरह की खाइयां बन रही हैं, ऐसे में उनके विचार और अधिक प्रासंगिक हो जाते हैं।”
स्थानीय लोगों ने किया मुख्यमंत्री का अभिनंदन
समारोह के दौरान पालवा गांव के ग्रामीणों और दाडन खाप के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाएं गांव को विकास की नई दिशा देंगी। ग्रामीणों ने आशा जताई कि इन विकास कार्यों से गांव का सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक जीवन सशक्त होगा।
समारोह में स्थानीय विधायकों, अधिकारियों, संत समाज और गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का समापन संत धन्ना भगत की शिक्षाओं पर आधारित भजनों और प्रवचनों के साथ हुआ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →