ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने धूलकोट से अम्बाला छावनी 12 क्रास रोड तक 33केवी लाइन हटाने के आदेश दिए
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़/अम्बाला, 20 अप्रैल: हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने धूलकोट 220 केवी सब-स्टेशन से अम्बाला छावनी 12 क्रास रोड स्थित 33केवी सब-स्टेशन तक 33केवी लाइन को हटाने के आदेश बिजली निगम को दिए हैं।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि लगभग 20 किलोमीटर लंबी यह लाइन छावनी की कई कालोनियों से गुजर रही थी, जिससे निवासियों को खतरा था। इस लाइन के हटने से इन कालोनियों के हजारों निवासियों को फायदा होगा।
कालोनियों से हटेगी 33केवी लाइन
इस लाइन के हटने से जिन कालोनियों को लाभ मिलेगा, उनमें अशोक नगर, पूजा विहार, करधान, नग्गल, रामपुर, सरसेहड़ी, आजाद नगर, आनंद नगर, दयालबाग और डिफेंस कालोनी के कई सेक्टर शामिल हैं। इसके अलावा बब्याल, बोह, डिफेंस कालोनी गुरुद्वारा, शिव मंदिर, सरसेहड़ी, टुंडला, गरनाला, नारायणगढ़ रोड और बलदेव नगर की अलग-अलग कालोनियों से भी यह लाइन हटेगी।
संचालन में सुधार
33केवी लाइन का लोड अब अम्बाला छावनी 12 क्रास रोड स्थित 66केवी सब-स्टेशन पर शिफ्ट कर दिया जाएगा, जिससे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
इंफ्रास्ट्रक्चर हटाने की योजना
लाइन हटाने के लिए बिजली निगम द्वारा लगभग 200 से अधिक लोहे और पीसीसी पोल हटाए जाएंगे। इसके साथ ही स्क्वेयर कंडक्टर और अन्य उपकरणों को भी हटाने का काम किया जाएगा। बिजली निगम ने इसके लिए खाका भी तैयार कर लिया है और जल्द ही कार्रवाई शुरू की जाएगी।
इस निर्णय से संबंधित क्षेत्र के निवासियों को विद्युत आपूर्ति में सुधार और सुरक्षा में बड़ा लाभ मिलेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →