Himachal News: कुल्लू जिला के 48 ठेकों के लिए सिर्फ 27 करोड़ की बोली, 65 करोड़ था Reserve Price
दो ठेकेदारों ने रिजर्व प्राइज से भी आधे रेट पर भरे दाम, सरकार को भेजी रिपोर्ट
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 20 अप्रैल 2025 : राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा शनिवार को एक बार फिर से शराब के ठेकों की नीलामी करवाई गई। इसी कड़ी में जिला कुल्लू के बचे 48 शराब के ठेकों की नीलामी की प्रक्रिया भी विभाग की ओर से की गई, जहां पर इस दौरान नीलामी प्रक्रिया में एससी टू डीसी शशि पाल नेगी उपस्थित रहे।
बता दें कि विभाग के पास पूरे प्रदश में 240 शराब के ठेके बचे हैं, जिनकी बिक्री अभी तक नहीं हो पाई है। विभाग द्वारा पहले भी करीब चार बार ठेकों की नीलामी को लेकर प्रक्रिया करवाई गई थी, लेकिन ठेके लेने वाले ठेकेदार बोली में शामिल नहीं हुए, जिस कारण से प्रदेश के कुछ जिलों में बोली की प्रक्रिया पूरी न होने पर शनिवार को एक बार फिर नीलामी प्रक्रिया हुई।
जहां पर कुल्लू में बचे हुए 48 ठेके की बोली की गई। इस प्रक्रिया में केवल दो ही ठेकेदारों ने भाग लिया, जहां पर इनके बीच में तीन राउंड करवाए गए। टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से दोनों ठेकेदारों ने अपने दाम भरे, लेकिन रिजर्व प्राइज से कम रेट भरने पर अब सरकार व संबधित विभाग को एक बार फिर विभाग की और से रिपोर्ट भेजी गई। अब फैसला आने के बाद ही आगे की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। यहां 48 ठेकों का रिजर्व प्राइज 65 करोड़ 54 लाख 90 हजार 894 है।
जबकि इसके खिलाफ एक व्यक्ति ने 27 करोड़ रुपए 48 ठेकों के लिए अपनी बोली टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से दी, जिसे विभाग की ओर से संबधित विभागीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है। रिजर्व प्राइस अधिक होने पर दोनों ठेकेदारों ने कम रेट भरे। ऐसे में संबंधित विभाग द्वारा यह फैसला लिया गया कि सरकार को व संबंधित विभाग को इस दो टेंडर के बारे में अवगत करवाया जाएगा। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →