जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने किया जींद जेल का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित जेल अधीक्षक से मांगा जवाब
बाबूशाही ब्यूरो
जींद, 13 अप्रैल। हरियाणा के जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने रविवार को जींद जेल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक अनुपस्थित पाए गए, जिस पर मंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।
डॉ. शर्मा ने जेल में हवालातियों और कैदियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली और उनसे बातचीत कर हालात का जायजा लिया। हाल ही में फरार हुए एक कैदी के मामले में भी मंत्री ने अधिकारियों से फीडबैक लिया और अब तक हुई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी।
मंत्री ने बताया कि इस मामले में अब तक एक हेड वार्डर और एक वार्डर को सस्पेंड किया जा चुका है। जांच जारी है और जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि जेल प्रशासन को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति और अधिक सजग रहने की जरूरत है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →