नई दिल्ली: मुस्तफाबाद में चार मंजिला इमारत ढही, 4 की मौत, 12 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका
बाबूशाही ब्यूरो
नई दिल्ली, 19 अप्रैल – राजधानी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके से शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक चार मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई, जिसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोग मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), दिल्ली पुलिस, डॉग स्क्वॉड और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त इमारत में करीब दो दर्जन से अधिक लोग मौजूद थे, जिनमें से अब तक 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है।
अधिकारियों ने बताया कि अभी तक दबे हुए लोगों की सटीक संख्या का अनुमान नहीं लगाया जा सका है, लेकिन मौके की स्थिति को देखते हुए यह माना जा रहा है कि 12 से अधिक लोग अब भी मलबे में फंसे हो सकते हैं।
स्थानीय लोगों का सराहनीय सहयोग
रेस्क्यू ऑपरेशन में जहां NDRF और पुलिस की टीमें जुटी हैं, वहीं स्थानीय लोगों ने भी मानवता की मिसाल पेश करते हुए बचाव कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय निवासी मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने में प्रशासनिक टीमों की मदद करने लगे। कुछ लोग खुद के औजारों और संसाधनों से भी राहत कार्य में लगे हैं।
प्रशासन की अपील
दिल्ली पुलिस और प्रशासन ने लोगों से घटनास्थल के पास अनावश्यक भीड़ न लगाने की अपील की है, ताकि राहत कार्यों में कोई बाधा न आए। साथ ही, मलबे में फंसे लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकालने के लिए भारी मशीनरी भी बुलवाई गई है।
घटना की जांच शुरू
इस घटना को लेकर अब प्रशासन ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इमारत किस स्थिति में थी, और क्या इसके निर्माण में कोई तकनीकी खामी या अनियमितता थी। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि इस इमारत को लेकर पहले कोई शिकायत या नोटिस तो जारी नहीं किया गया था।
इस हादसे ने इलाके में दहशत और शोक का माहौल बना दिया है। प्रशासन और राहत टीमें पूरी मुस्तैदी से काम में जुटी हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाई जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →