नगर निगम सदन की बैठक में हंगामा: विपक्ष की नारेबाजी, कांग्रेस ने उठाई भारत-पाक मुद्दे पर आवाज; प्रशासन ने 238 करोड़ की राहत राशि दी
चंडीगढ़, 30 अप्रैल — बुधवार को चंडीगढ़ नगर निगम की सदन की बैठक हंगामेदार रही। जैसे ही बैठक की शुरुआत हुई, विपक्षी पार्षदों ने सदन के बाहर बढ़े हुए प्रॉपटी टैक्स के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। "प्रॉपटी टैक्स वापस लो", "जनता पर बोझ बंद करो" जैसे नारों से माहौल गरम रहा। उधर, सदन के अंदर कांग्रेस पार्षदों ने 'भारत माता की जय' और 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाकर माहौल को और गरमा दिया। कांग्रेस पार्षद काले कपड़े पहनकर पहुंचे और अपने विरोध को प्रतीकात्मक रूप से दर्ज कराया।
वहीं नगर निगम को बड़ी राहत उस समय मिली जब चंडीगढ़ प्रशासन ने वित्तीय संकट से जूझ रहे निगम को 238 करोड़ रुपये की विशेष वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। इस फैसले से निगम को अपने रोज़मर्रा के संचालन में काफी मदद मिलेगी और कई लंबित परियोजनाएं भी शुरू हो सकेंगी।
बैठक से पहले एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम भी सामने आया। शहर की मौजूदा मेयर हरप्रीत कौर बबला के नेतृत्व में पूर्व के 10 मेयरों का एक प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ प्रशासक से मिला। उन्होंने प्रॉपटी टैक्स में की गई वृद्धि को जनविरोधी बताते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की। पूर्व मेयरों का कहना था कि यह टैक्स वृद्धि आम नागरिकों पर भारी आर्थिक बोझ है और इससे नगर निगम की छवि को नुकसान पहुंच रहा है।
कुल मिलाकर नगर निगम की यह बैठक एक बार फिर राजनीतिक टकराव, जनहित के मुद्दों और प्रशासनिक हस्तक्षेप का मंच बन गई, जहां जनता से जुड़े मुद्दों पर तीखी बहस और नारों की गूंज सुनाई दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →