Himachal News: हिमाचल के नंदपुर में भीषण अग्निकांड, 57 झुग्गियां राख; अचानक सुलगी चिंगारी ने मचाई तबाही, 25 लाख की संपत्ति का नुकसान
बाबूशाही ब्यूरो
ऊना, 29 अप्रैल 2025 : विकास खंड अंब के तहत नंदपुर में आग के तांडव ने एक साथ प्रवासी मजदूरों की 57 झुग्गियों को राख के ढेर में बदल दिया। इस अग्निकांड से प्रवासियों का करीब 25 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।
अग्निकांड के सभी पीड़ित प्रवासी श्रमिक जिला बेगूसराय बिहार के रहने वाले हैं। सूचना मिलने पर प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को फौरी राहत जारी की है। सोमवार दोपहर हुए उक्त अग्निकांड की सूचना मिलने पर फायर चौकी अंब से पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भयंकर थी कि उस पर काबू पाने के लिए फायर स्टेशन ऊना से दमकल गाड़ी भी मंगवानी पड़ी।
अग्निकांड में प्रवासी श्रमिकों का सब कुछ जल कर राख हो गया।
बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड के दौरान एक एलपीजी सिलेंडर फट गया। फायर चौकी अंब के प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि दमकल कर्मियों ने जान हथेली पर रखते हुए अन्य दो एलपीजी सिलेंडर सुरक्षित निकाल लिए। प्रवासियों से मिली जानकारी के अनुसार प्रवासियों द्वारा झुग्गियों में रखे लाखों रुपए, बरतन, कपड़े व खाने-पीने का सामान राख में बदल गया है।
बताया जा रहा है कि जिस वक्त आग लगी उस समय झुग्गी में कोई नहीं था, बच्चे स्कूल गए थे और प्रवासी श्रमिक दिहाड़ी लगाने गए थे। पता चलते ही श्रमिक अपने घरों की तरफ भागे, लेकिन तब तक सब कुछ जल कर नष्ट हो चुका था। सूत्रों के अनुसार निजी मालिक ने प्रवासी श्रमिकों को झुग्गी झोपड़ियां बनाने के लिए अपनी जमीन किराए पर दे रखी थी। स्थानीय पंचायत प्रधान श्रवण कुमार का कहना है कि घटनास्थल के पास कुछ दुकानों के पीछे लगे हुए एसी यूनिट भी जल गए हैं। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →