Himachal News, Pahalgam Impact : पाकिस्तान से वीजा लेकर हिमाचल आए 12 लोग, मेडिकल वीजा पर आए दो लोग भेजे वापस
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 29 अप्रैल 2025 :
हिमाचल प्रदेश में पाकिस्तान से वीजा लेकर 12 लोग आए हैं। इनमें से मेडिकल वीजा पर आए दो लोगों को पाकिस्तान वापस भेज दिया गया है।
गौर हो कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती जिलों और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से वीजा लेकर आए पाकिस्तान के नागरिकों को वापस पाकिस्तान भेजने के आदेश दिए हैं। हालांकि लांंग टर्म वीजा पर आए लोगों को अभी वापस नहीं भेजा जाएगा। हालांकि पुलिस विभाग हिमाचल प्रदेश में पाकिस्तान से वीजा लेकर आए विदेशी नागरिकों का डाटा एकत्रित कर हा है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कांगड़ा और सोलन जिला में 12 लोग पाकिस्तान से वीजा लेकर आए हैं। इनमें कांगड़ा जिला में पाकिस्तान से हिंदू परिवारों के दस लोग लांग टर्म वीजा लेकर आए हैं। कांगड़ा जिला के शाहपुर में हिंदू परिवारों के दस लोग पाकिस्तान से लांग टर्म वीजा लेकर आए हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के दो लोग सोलन जिला में मेडिकल वीजा लेकर उपचार करवाने आए थे।
हालांकि मेडिकल वीजा लेकर आए पाकिस्तान के दो लोगों को वापस भेज दिया गया है।
गौर हो कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में लगभग 26 लोगों की जान गई थी, जिसके दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा पूरे प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी गई है। विशेषकर सीमावर्ती जिलों जैसे चंबा और कांगड़ा में जो इलाके जम्मू-कश्मीर से लगते हैं, वहां निगरानी बढ़ा दी गई है।
इस बारे में पुलिस मुख्यालय की ओर से भी पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें सीमावर्ती चौकियों पर गश्त और तलाशी अभियान तेज कर दिया है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →