**ब्रैम्पटन वेस्ट से कंज़र्वेटिव उम्मीदवार अमरजीत गिल जीत कर बने सांसद**
**ब्रैम्पटन (बलजिंदर सेखा):** कनाडा में हुए 2025 के फेडरल चुनावों में ब्रैम्पटन वेस्ट सीट से कंज़र्वेटिव पार्टी के उम्मीदवार अमरजीत गिल ने अहम जीत दर्ज की है। उन्होंने देश की स्वास्थ्य मंत्री और लिबरल पार्टी की प्रमुख नेता कमल खैरा को हराकर यह सीट अपने नाम की।
यह मुकाबला बेहद दिलचस्प और कड़ा रहा, जिसमें अमरजीत गिल ने बड़ी सूझबूझ और जनता के भरोसे के दम पर जीत हासिल की। उनकी इस जीत को कंज़र्वेटिव पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता के रूप में देखा जा रहा है।
Kk
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →