हरियाणा के सरकारी स्कूलों में एचकेआरएन के तहत लगे सरप्लस टीजीटी शिक्षकों को बड़ी राहत, कार्यकाल 31 मार्च 2026 तक बढ़ा
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 29अप्रैल: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के माध्यम से अनुबंध पर लगे सरप्लस प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों (टीजीटी) को आज बड़ी राहत मिली है। प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने ऐसे सभी अध्यापकों की तत्काल प्रभाव से छुट्टी के आदेश रद्द कर दिए हैं और उन्हें पुनः कार्यभार ग्रहण करवाने के निर्देश जारी किए हैं।
निदेशालय द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिन सरप्लस टीजीटी को पहले रिलीव किया गया था, उन्हें दोबारा उन्हीं स्कूलों में कार्यभार ग्रहण करवाया जाए, जहां से वे रिलीव हुए थे।
इसके साथ ही विभाग ने इन शिक्षकों का अनुबंध कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ाकर 31 मार्च 2026 तक कर दिया है। जिन शिक्षकों को पहले विभागीय पत्र दिनांक 1 अप्रैल 2025 के तहत कार्यमुक्त किया गया था, उन्हें अब छात्र संख्या और वर्कलोड के आधार पर अन्य स्कूलों में समायोजित करने की योजना है, जहां पद स्वीकृत और रिक्त हों।
हालांकि समायोजन की प्रक्रिया में समय लग सकता है, लेकिन तब तक संबंधित स्कूलों में ही कार्य जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारियों को प्राचार्यों को निर्देश देने के लिए कहा गया है कि वे अनुबंध विस्तार की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करें। यह अनुबंध पूर्व निर्धारित नियमों व शर्तों के अनुसार ही मान्य रहेगा।
इस फैसले से हजारों सरप्लस शिक्षकों को राहत मिली है जो हाल ही में नौकरी से हटाए जाने के डर में थे। सरकार के इस कदम को शिक्षकों ने स्वागत योग्य बताते हुए राहत की सांस ली है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →