हरियाणा पुलिस की भयंकर बेजती कर रही बीजेपी सरकार: डॉ. सुशील गुप्ता
क्या हरियाणा पुलिस को प्रोटोकॉल निभाने का अधिकार नहीं? : डॉ. सुशील गुप्ता
क्या डीजीपी अपने अधिकारियों को इसी तरह सरंक्षण देंगे? डॉ. सुशील गुप्ता
क्या हरियाणा पुलिस की ऐसे ही बेजती कराते रहेंगे मुख्यमंत्री नायब सैनी: डॉ. सुशील गुप्ता*
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 29 अप्रैल। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने डीएसपी द्वारा बीजेपी कार्यकर्ता के घर पर जाकर माफी मांगने को लेकर हरियाणा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार हरियाणा पुलिस की भयंकर बेजती कर रही है। मुख्यमंत्री नायब सैनी के कार्यक्रम में सुरक्षा में तैनात एक डीएसपी ने अन्य कार्यकर्ताओं को मंच पर जाने से रोका। जिसके बाद डीएसपी को उस नेता के घर पर जाकर माफी मांगनी पड़ी और उस माफी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की गई।
उन्होंने कहा कि क्या हरियाणा पुलिस को प्रोटोकॉल निभाने का अधिकार नहीं है? यदि सुरक्षा में चूक हुई तो फिर कहेंगे कि पुलिस ने काम नहीं किया।
उन्होंने कहा कि मैं डीजीपी साहब से पूछना चाहता हूं क्या आप अपने अधिकारियों को इसी तरह सरंक्षण देंगे? मैं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप ऐसे ही हरियाणा पुलिस की बेजती कराते रहेंगे? इसका जवाब मुख्यमंत्री को देना होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →