मार्शल अर्जन सिंह मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट-2025 का भव्य आगाज़
भारतीय वायुसेना ने उद्घाटन मैच में सीबीडीटी को हराया, अग्निवीरवायु सुखनाथ गुरिया बने मैन ऑफ द मैच
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 29 अप्रैल 2025:
रघुबीर सिंह भोला हॉकी स्टेडियम, 3 बीआरडी एयरफोर्स स्टेशन चंडीगढ़ में मंगलवार को मार्शल ऑफ द एयर फोर्स अर्जन सिंह मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट-2025 का शानदार आगाज़ हुआ। भारतीय वायुसेना के दिवंगत मार्शल अर्जन सिंह डीएफसी की 106वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित यह टूर्नामेंट 6 मई तक चलेगा।
मुख्य अतिथि एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग, एओसी-इन-चीफ, मेंटेनेंस कमांड ने उद्घाटन की घोषणा करते हुए कहा, “यह टूर्नामेंट न केवल हॉकी प्रतिभाओं को मंच देता है बल्कि मार्शल अर्जन सिंह की अमिट विरासत को भी सलाम करता है।”
उद्घाटन मैच में दमदार प्रदर्शन
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भारतीय वायुसेना (IAF) और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें IAF ने 5-1 से शानदार जीत दर्ज की। भारतीय वायुसेना के अग्निवीरवायु सुखनाथ गुरिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया। उन्हें मुख्य अतिथि द्वारा 10,000 रुपये का चेक प्रदान किया गया।
हॉकी दिग्गजों को किया गया सम्मानित
समारोह के दौरान वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ियों – श्री तेजिंदर सिंह, एमडब्ल्यूओ (एचएफओ) सतवीर सिंह (सेवानिवृत्त), जेडब्ल्यूओ कुलदीप सिंह (सेवानिवृत्त) और सार्जेंट देवेश (सेवानिवृत्त) – को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस मौके पर एयर कमोडोर राजीव श्रीवास्तव और ग्रुप कैप्टन मनप्रीत सिंह भी उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
केवी 3बीआरडी और केवी-31 के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। एयर वॉरियर्स का "थ्रिल टू ड्रिल" प्रदर्शन और वायुसेना म्यूजिकल बैंड की धुनों ने आयोजन में ऊर्जा भर दी।
12 टीमें लेंगी भाग, बांग्लादेश भी शामिल
एयरफोर्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें एक अंतरराष्ट्रीय टीम बांग्लादेश से भी शामिल है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →