पंचकूला बार एसोसिएशन ने अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई
रमेश गोयत
पंचकूला, 29 अप्रैल: अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर जिला बार एसोसिएशन पंचकूला की ओर से भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला सैशन जज वेदपाल सिरोही की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमें बार के सैकड़ों अधिवक्ताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अगुवाई बार एसोसिएशन के प्रधान राकेश शर्मा एडवोकेट, वरिष्ठ उपप्रधान जसबीर सिंह ठोल, उप-प्रधान ओम प्रकाश माहौर, सचिव कुलबीर सिंह सैनी, ज्वाइंट सेक्रेटरी कोमल शर्मा, कैशियर रविंद्र सिंह ने की। मंच संचालन सचिव कुलबीर सिंह सैनी द्वारा किया गया।
भगवान परशुराम जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अधिवक्ता वी. के. वर्मा ने उनके आदर्शों और शिक्षाओं को समाज के लिए अनुकरणीय बताया। कार्यक्रम के दौरान दीप प्रज्वलन का आयोजन हुआ जिसमें सैशन जज वेदपाल सिरोही, राकेश शर्मा, कौशल्या शर्मा और विजय वर्मा ने भाग लिया।
पूर्व प्रधान अजय चौधरी, जगपाल सिंह, अमित सिंगला, मनोज अरोड़ा, संदीप लौरा, ललित गुप्ता, उमेश माहौर, समेत कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने सैशन जज को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
पूर्व उपप्रधान मनोज गौड़ ने परशुराम जी को न्याय और धर्म का प्रतीक बताया और कहा कि समाज को उनके सिद्धांतों का अनुसरण कर सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना चाहिए।
अपने उद्बोधन में सैशन जज वेदपाल सिरोही ने कहा कि पंचकूला बार एसोसिएशन समाज में सद्भाव और भाईचारे की मिसाल कायम कर रही है और बार द्वारा महापुरुषों की जयंती का आयोजन प्रेरणादायक है।
कार्यक्रम के समापन पर लड्डू प्रसाद का वितरण किया गया और भगवान परशुराम जी के जयघोष के साथ समस्त अधिवक्ताओं ने कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक संपन्न किया।
उपस्थित अधिवक्ताओं में प्रमुख रूप से शामिल रहे:
अशोक शर्मा, अमित शर्मा, राजेश कोल, विशेष शर्मा, मुकेश कुमार, कुशाल चौधरी, समीक्षा शर्मा, अमित मोर, अंकित मलिक, मोनिका कपिल, तारा जसिया, सुमन खोखर, सुषमा पुण्डीर, निशा मलिक, रोनित सिंह, रोमा कश्यप, प्रीत मोहिंदरपाल सिंह, अनिल चौधरी, राजेश त्यागी, मंजू राजपूत, विजय शर्मा, ओम बिड़ला (पार्षद वार्ड 1), विक्रांत शर्मा, सूरज प्रकाश, जितेंद्र शर्मा सहित अनेक अधिवक्ता शामिल रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →