पंचकूला में दर्दनाक हादसा: बेकाबू कार मेडिकल शॉप में घुसी, 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
रमेश गोयत
पंचकूला, 27 मार्च: पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित माजरी चौक पर आज दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक बेकाबू महिंद्रा TUV 300 गाड़ी सड़क किनारे बनी दो दुकानों में घुस गई, जिससे एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।
मेडिकल शॉप में बैठे बुजुर्ग की गई जान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी अचानक तेज रफ्तार में आई और 'संजय मेडिकोज' नाम की मेडिकल दुकान में जा घुसी। इस दौरान दुकान में बैठे 80 वर्षीय दौलत राम गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।
रेस्टोरेंट में बैठा ग्राहक भी घायल
हादसे में मेडिकल शॉप के साथ लगे रेस्टोरेंट में बैठा एक ग्राहक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत पंचकूला सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और गाड़ी चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसा तेज रफ्तार, ब्रेक फेल होने या चालक की लापरवाही से हुआ।
पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →