Himachal News: स्कूलों में 17 दिन ही होंगी खेलें, उच्च शिक्षा विभाग ने 2025-26 के लिए जारी किया शेड्यूल
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 31 मार्च 2025: प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग की ओर से वर्ष 2025-26 के लिए खेल प्रतियोगिताओं का वार्षिक शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। इसमें छात्र एवं छात्रा वर्ग के लिए अलग-अलग शेड्यूल में खेल प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी।
इसमें अंडर-19 ब्वायज की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 4 सितंबर और गर्ल्स की 6 सितंबर को होगी। इसके साथ ही माइनर गेम्स ब्वायज के लिए 20 सितंबर से 22 सितंबर के बीच होगा, जबकि मेजर गेम्स जिसमें बैडमिंटन, बॉक्सिंग और जूडो शामिल है, ये भी इसी शेड्यूल में होगी।
वहीं, ब्वायज एंड गर्ल्स एथलीट मीट 27 सितंबर से 29 सितंबर के बीच होगी। इसके साथ ही ब्वायज-गर्ल्स जिला स्तरीय प्रोग्राम 27 से 30 सितंबर के बीच होगा। अंडर-19 राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं भी 14 से 17 अक्तूबर को होगी। यानी ये प्रतियोगिताएं चार दिन तक चलेंगी।
इसके साथ स्टेट लेवल सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं 25 से 28 अक्तूबर के बीच होंगी। शिक्षा विभाग ने बताया कि पूरे वर्ष में खेल प्रतियोगिताएं कुल 17 दिन तक चलेंगी। हालांकि इस साल के लिए खेल के दिनों में कटौती की गई है।
अब सिर्फ डीपीई और पीईटी की ही लगेगी ड्यूटी
शिक्षा विभाग में ये भी निर्देश जारी किए हैं कि बाल मेला, कला उत्सव और अन्य सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं इसी टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी। छात्रों की स्पोर्ट्स एक्टिविटी में जितनी संख्या तय की गई है, उसी संख्या में छात्र इन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। वहीं, पीईटी और डीपीई के अलावा कोई भी शिक्षक खेल प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेगा। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →