Himachal Air Services: गग्गल से सात विमान सेवाएं शुरू; स्पाइट जेट की चार, इंडिगो की एक और अलाइंस एयर की दो फ्लाइटें आईं
बाबूशाही ब्यूरो
धर्मशाला। गगल हवाई अड्डे पर रविवार को स्पाइस जेट की दिल्ली से गगल के लिए चार विमान सेवाएं, इंडिगो एयरलाइंस की एक विमान सेवा और अलाइंस एयर की दो विमान सेवाएं आई हैं।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सिविल हवाई अड्डा गगल के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि गगल हवाई अड्डे पर रविवार 30 मार्च से सात विमान सेवाएं सुचारू रूप से शुरू हो गई हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली से आने गगल हवाई अड्डे पर आने वाली पहली इंडिगो एयरलाइंस विमान सेवा से प्रात: आठ बजकर 20 मिनट पर 76 यात्री दिल्ली से गगल हवाई अड्डे पर पहुंचे और 66 यात्री गगल से दिल्ली चले गए। दूसरी विमान सेवा अलाइंस एयर से 8 बजकर 40 मिनट पर 16 यात्री शिमला से गगल हवाई अड्डे पर पहुंचे और 7 यात्री गगल से शिमला चले गए।
तीसरी विमान सेवा स्पाइस जेट से 9 बजकर 15 मिनट पर 56 यात्री गगल हवाई अड्डे पर पहुंचे और 47 यात्री गगल से दिल्ली चले गए। चौथी विमान सेवा स्पाइस जेट प्रात: 11 बजकर 30 मिनट पर गगल हवाई अड्डे पर पहुंची। इस विमान सेवा से 66 यात्री गगल हवाई अड्डे पर पहुंचे और 60 यात्री गगल से दिल्ली चले गए। पांचवीं विमान सेवा से गगल हवाई अड्डे पर 12 बजकर 55 मिनट पर पहुंची स्पाइस जेट के विमान से 72 यात्री दिल्ली से गगल हवाई अड्डे पर पहुंचे और 45 यात्री गगल से दिल्ली चले गए।
गगल हवाई अड्डे पर 4 बजकर 50 मिनट पर सातवीं विमान सेवा स्पाइस जेट से 50 यात्री दिल्ली से गगल हवाई अड्डे पर पहुंचे और 52 यात्री गगल से दिल्ली चले गए। जानकारी के अनुसार गगल हवाई अड्डे पर 373 यात्री आए और 312 यात्री बाहरी राज्यों को चले गए। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →