Himachal Shakti Peeth : पहले नवरात्र पर सवा लाख भक्त नतमस्तक; मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, सुबह से लगी लाइनें
बाबूशाही ब्यूरो
चिंतपूर्णी/ज्वालाजी/कांगड़ा, 31 मार्च 2025: हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों में चैत्र नवरात्र मेले का शुभारंभ कंजक पूजन और झंडा रस्म के साथ हुआ। चैत्र नवरात्रों के पहले दिन रविवार को माता के दर्शनों के लिए प्रदेश के शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
मां के दर्शनों के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की लाइनें लगी रहीं। रविवार को दिनभर प्रदेश के शक्तिपीठों में माता के जयकारे गूंजते रहे। प्रदेश के पांच शक्तिपीठों में चिंतपूर्णी, ज्वाला जी, नयनादेवी, बज्रेश्वरी देवी व चामुंडा देवी मंदिर में एक लाख 23 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका। चैत्र नवरात्र मेलों के दौरान मंदिरों में मैया की विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। ऊना जिला के उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि चिंतपूर्णी मंदिर में नवरात्र मेले के पहले दिन 40 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया।
नयनादेवी मंदिर में 30 हजार भक्तों ने मां के चरणों में शीश नवाया। एसडीएम स्वारघाट धर्मपाल चौधरी ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए बेहतर प्रबंध किए गए हैं। ज्वालामुखी मंदिर में 25 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका। मंदिर अधिकारी मनोहर लाल ने बताया कि नवरात्र मेले का आगाज कंजक पूजन के साथ किया गया।
बज्रेश्वरी धाम में 23 हजार, चामुंडा मंदिर में पांच हजार भक्तों ने टेका माथा
कांगड़ा स्थित बज्रेश्वरी देवी मंदिर में नवरात्र मेले के पहले दिन रविवार को 23000 श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में माथा टेका। मंदिर अधिकरी नीलम राणा ने बताया कि पहले नवरात्र के चढ़ावे की गिनती सोमवार को होगी। इसके अलावा चामुंडा देवी मंदिर में रविवार को पांच हजार श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में शीश नवाया। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →