पूर्व कांग्रेस विधायक धरम सिंह छौक्कर की 44 करोड़ की संपत्ति जब्त, ईडी की बड़ी कार्रवाई
बाबूशाही ब्यूरो
नई दिल्ली/चंडीगढ़, 27 मार्च: हरियाणा में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व कांग्रेस विधायक धरम सिंह छौक्कर और उनके बेटों की 44 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। यह कार्रवाई गुरुग्राम में 1,500 से अधिक घर खरीदारों के साथ धोखाधड़ी के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत की गई है।
एफडी और बैंक खाते भी सील
ईडी के मुताबिक, धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत बुधवार को जारी आदेश के अनुसार, दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पानीपत में लगभग 3 एकड़ कृषि भूमि, 2,487 वर्ग मीटर का वाणिज्यिक भूखंड और 8 आवासीय फ्लैटों को कुर्क किया गया है। इसके अलावा, 96 लाख रुपये की एफडी और बैंक में जमा राशि भी जब्त कर ली गई है।
कुल 500 करोड़ की ठगी का आरोप
ईडी के मुताबिक, छौक्कर और उनके बेटों विकास छौक्कर (फरार) और सिकंदर छौक्कर (जमानत पर बाहर) पर 1,500 से अधिक घर खरीदारों से 500 करोड़ रुपये से अधिक हड़पने का आरोप है। पिछले साल ईडी ने इस मामले में 36 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति पहले ही जब्त कर ली थी।
न्यायालय में पेश होने का आदेश
गुरुग्राम की विशेष पीएमएलए अदालत ने धरम सिंह छौक्कर और विकास छौक्कर को कई गैर-जमानती वारंट जारी करने के बाद 19 मई को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है।
छौक्कर हरियाणा के पानीपत जिले की समालखा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक हैं। हालांकि, पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ईडी की इस कार्रवाई से हरियाणा की राजनीति में हलचल मच गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →