प्रोजेक्ट में निवेश के नाम पर 1.30 करोड़ की साइबर ठगी, एसडी कॉलेज चंडीगढ़ के कर्मचारी से ठगी
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 21 अप्रैल 2025
चंडीगढ़ में एक और बड़ा साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है, जहां एसडी कॉलेज सेक्टर-32 के निवासी दिनेश कश्यप से कंपनी प्रोजेक्ट में निवेश के नाम पर अज्ञात व्यक्ति ने 1 करोड़ 30 लाख रुपये की ठगी कर डाली। इस मामले को लेकर पुलिस स्टेशन साइबर सेल, सेक्टर-17 चंडीगढ़ में मामला दर्ज कर लिया गया है।
शिकायतकर्ता दिनेश कश्यप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक व्यक्ति ने खुद को एक मल्टीनेशनल कंपनी से जुड़ा हुआ अधिकारी बताया और एक आकर्षक निवेश योजना का प्रस्ताव दिया। आरोपी ने बताया कि कंपनी एक इनोवेटिव प्रोजेक्ट शुरू कर रही है जिसमें निवेश करने पर मोटा मुनाफा मिलेगा। आरोपी ने नकली प्रोजेक्ट रिपोर्ट, कंपनी के फर्जी डॉक्यूमेंट्स और शेयर सर्टिफिकेट जैसी चीजें भेजीं जिससे कश्यप को विश्वास हो गया।
धीरे-धीरे उस व्यक्ति ने उनसे कुल 1.30 करोड़ रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए। शुरू में कुछ छोटे ‘रिटर्न’ भेजकर भरोसा कायम किया गया, लेकिन जैसे ही बड़ी रकम जमा हो गई, आरोपी ने संपर्क काट दिया।
शिकायत की जांच के बाद साइबर सेल ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2), और 61(2) के तहत केस दर्ज किया है। ये धाराएं जालसाजी, धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र और वित्तीय छल से संबंधित गंभीर अपराधों को दर्शाती हैं।
साइबर सेल कर रही तकनीकी जांच
पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए बैंक ट्रांजैक्शनों, ईमेल ट्रेसिंग, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और डिवाइस लोकेशन के जरिए आरोपी की पहचान करने में जुटी है। पुलिस को शक है कि यह ठगी किसी संगठित साइबर अपराध गिरोह की कारगुजारी है, जो विभिन्न शहरों में बैठे उच्च शिक्षित ठगों द्वारा संचालित किया जा रहा है।
बढ़ते साइबर अपराधों पर चिंता
साइबर सेल अधिकारियों ने बताया कि बीते कुछ महीनों में इस तरह के निवेश से संबंधित ठगी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। आम जनता को झूठे वादों, प्रोजेक्ट्स और उच्च रिटर्न के झांसे में फंसाकर लाखों-करोड़ों रुपये की ठगी की जा रही है।
साइबर सेल ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निवेश का प्रस्ताव आने पर सतर्क रहें, प्रामाणिकता की पुष्टि करें और बिना दस्तावेजी जांच के कोई भी राशि ट्रांसफर न करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →