बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, जमीनी विवाद बना वजह
बाबूशाही ब्यूरो
सोनीपत, 15 मार्च: हरियाणा के सोनीपत जिले में होली की रात एक बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात रात करीब साढ़े 9 बजे हुई, जब मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा को हमलावर ने तीन गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया।
जमीनी विवाद बना हत्या का कारण
पुलिस के मुताबिक, यह हत्या जमीनी विवाद के चलते हुई। सुरेंद्र जवाहरा ने अपने पड़ोसी की बुआ से जमीन खरीदी थी, लेकिन आरोपी ने उन्हें जमीन पर कदम न रखने की चेतावनी दी थी। इसको लेकर दोनों के बीच पहले भी कई बार विवाद हुआ था।
कैसे हुआ हमला?
शुक्रवार की रात जब बीजेपी नेता अपनी खरीदी हुई जमीन पर बुवाई करने पहुंचे, तो आरोपी भी वहां आ गया। दोनों के बीच गंभीर कहासुनी हुई, जिसके बाद सुरेंद्र जवाहरा वहां से लौट आए। लेकिन हमलावर ने रंजिश नहीं छोड़ी और बीजेपी नेता की दुकान पर पहुंचकर तीन राउंड फायरिंग कर दी।
हत्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि आरोपी ने बीजेपी नेता पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच जारी, आरोपी फरार
पुलिस ने बताया कि आरोपी घटना के बाद फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। इस वारदात के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस सतर्कता बढ़ा दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →