← GO BACK
सरहिंद फीडर 32 दिनों के लिए बंद रहेगी चंडीगढ़, 9 जनवरी: पंजाब के जल संसाधन विभाग ने आवश्यक कार्यों के मद्देनज़र सरहिंद फीडर नहर को 32 दिनों के लिए बंद करने का फ़ैसला किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मौसम और फ़सलों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सरहिंद फीडर की रिलाइनिंग का कार्य कराने के लिए नहर को 10 जनवरी से 10 फ़रवरी, 2025 (दोनों दिन शामिल) तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह आदेश नॉर्दर्न इंडिया कैनाल एंड ड्रेनेज एक्ट, 1873 (एक्ट 8 ऑफ़ 1873) के तहत जारी नियमों के नियम 63 के तहत जारी किए गए हैं।
kk
← Go Back
←Go Back