रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए कानूनगो रणधीर सिंह के खिलाफ एसीबी ने दाखिल किया चालान
बाबुशाही ब्यूरो
कैथल, 9 जनवरी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी), अम्बाला ने रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए कानूनगो रणधीर सिंह के खिलाफ मुकदमे में जांच पूरी कर चालान माननीय न्यायालय, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कैथल में दाखिल कर दिया है।
शिकायतकर्ता सुमित कुमार निवासी रोहेड़ा, जिला कैथल ने 14 जून 2024 को एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, रणधीर सिंह कानूनगो (तैनात उप-तहसील राजौद, जिला कैथल) ने उनकी जमीन का इंतकाल दर्ज करने की एवज में ₹14,000 रिश्वत की मांग की थी।
रंगे हाथों गिरफ्तारी:
एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को 14 जून 2024 को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम 1988 की धारा 7 और 13(1)(बी) सहपठित धारा 13(2) के तहत मुकदमा नंबर 14 दर्ज किया गया था।
जमानत और चालान:
माननीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, कैथल ने आरोपी को 25 जुलाई 2024 को जमानत प्रदान की थी। मामले की जांच पूरी करने के बाद, 8 जनवरी 2025 को एसीबी ने चालान न्यायालय में दाखिल किया।
अगली सुनवाई:
इस मामले में अब सुनवाई के लिए माननीय न्यायालय ने 4 मार्च 2025 की तारीख तय की है।
एसीबी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए इस मामले को गंभीरता से लिया और समय पर जांच पूरी की। अब न्यायालय से इस प्रकरण में न्याय की उम्मीद की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →