पंचकूला: 5 हजार के इनामी नशा सप्लायर को CIA ने दबोचा
रमेश गोयत
पंचकूला, 9 जनवरी 2025:
पांच साल से फरार चल रहे भूकी सप्लायर बॉबी को पंचकूला CIA स्टाफ ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। एडिशनल इंचार्ज मनदीप डाढ़ा ने बताया कि बॉबी 2020 में चंडीमंदिर में पकड़ी गई 2 क्विंटल भूकी के मामले में मुख्य आरोपी था, जो उस समय पुलिस कार्रवाई से फरार हो गया था।
लंबे समय से था वांटेड:
बॉबी को फरार घोषित करने के बाद एक साल पहले हरियाणा पुलिस ने उस पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। गुप्त सूचना के आधार पर CIA स्टाफ ने चित्तौड़गढ़, राजस्थान में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया।
कोर्ट में पेशी और पुलिस रिमांड:
गिरफ्तारी के बाद आरोपी बॉबी को पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि बॉबी भूकी की आपूर्ति कहां से करता था और किन-किन लोगों तक इसकी सप्लाई करता था।
आगे की जांच जारी:
CIA स्टाफ ने कहा कि बॉबी से पूछताछ के जरिए नशा तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने के लिए अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जुड़े अन्य तस्करों और आपूर्ति शृंखला का जल्द खुलासा किया जाएगा।
नशा तस्करी पर कड़ा प्रहार:
यह गिरफ्तारी पंचकूला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नशा तस्करी से संबंधित किसी भी सूचना को साझा करें ताकि समाज को इस गंभीर समस्या से बचाया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →