सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने वाले राहगीरों से पूछताछ की बजाए सम्मानित करे पुलिस - रेखा शर्मा
पुलिसकर्मियों व कॉलेज छात्रों को रेडक्रॉस से फर्स्ट एड की दिलवाई जाएगी ट्रेनिंग - राज्यसभा सांसद
दुर्घटनाग्रस्त को अस्पताल पहुंचाने के पहले कभी भी पानी नहीं पिलाना चाहिए
राज्यसभा सांसद ने जिला रोड सेफ्टी कमेटी कम सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की बैठक की करी अध्यक्षता
रमेश गोयत
पंचकूला, 9 जनवरी - राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाता है तो उसको प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले से पूछताछ नहीं होनी चाहिए। अधिकतर लोग पुलिस की पूछताछ के डर से हादसे का शिकायत होने वालों की मद्द करने से पीछे हटते हैं। समाज में फैली इस सोच को बदलने की जरूरत हैं, इसके लिए ऐसा कार्य करने वाले लोगों को प्रोत्साहन करने के लिए सम्मानित करने की प्रथा चलाई जाए।
राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला रोड सेफ्टी कमेटी कम सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
रेखा शर्मा ने निर्देश दिए कि रोड सेफ्टी के लिए जो संस्थाएं जुड़ी हुई हैं, उनका नीति आयोग से रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में कमी लाने पर अभियान बनाकर काम किया जाए। साथ ही दुर्घटना का शिकार होने वालों की जान बचाने के लिए पुलिस कर्मियों व युवाओं को जागरूक किया जाए। उन्होंने जिला रेडक्रास सोसायटी को निर्देश दिए कि वो पुलिसकर्मियों, स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए शिविरों का आयोजन कर उन्हें फर्स्ट एड की ट्रेनिंग दें। इस दौरान उप सिविल सर्जन डा. विकास ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त को अस्पताल पहुंचाने के पहले कभी भी पानी नहीं पिलाना चाहिए।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि बाइक चालकों के पास आईएसआई मार्क का हेलमेट होना चाहिए। जो भी अनसेफ हेलमेट की बिक्री करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जिसके लिए पुलिस को चेकिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो सड़कों पर अपने पशुओं को छोड़ते हैं, उन पर एक्शन होना चाहिए। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लिए विशेष चेकिंग होनी चाहिए।
बॉक्स
विशेष जागरूकता के लिए प्रचार अभियान चलाएं
रेखा शर्मा ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर समाज में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाए। इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफोर्मों को अपनाया जाए। स्कूल, कॉलेज में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हो। नुक्कड़ नाटक करवाएं जाएं। मोबाइल पर जागरूता मैसेज भेजें जाएं।
उन्होंने कहा कि अथॉरिटी किसी भी व्यक्ति को बिना ड्राइविंग टेस्ट के लाइसेंस जारी ना करे। ड्राइविंग टेस्ट चंडीगढ़ की तर्ज पर लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिड चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए।
बॉक्स
ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर चलाएं विशेष अभियान - उपायुक्त
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने निर्देश दिए कि ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर पुलिस को विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए। बिना हेलमेंट चलने वालों के चालान काटे जाएं। उन्हांने कालका व पंचकूला एसडीएम को निर्देश दिए कि वो सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत स्कूली वाहनों की चेकिंग खुद करें। स्कूली वाहनों में स्पीडोमीटर, जीपीएस, फीमैल परिचालक सहित सभी नियमों की बारिकी से जांच होनी चाहिए।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि शहर में लगे सभी सीसीटीवी नियमित चलने चाहिए, ताकि यातायात का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती हो सके। साथ ही सभी ब्लैक स्पॉटों को खत्म करने पर तेजी से काम किया जाए। उन्होंने ताउ देवीलाल स्टेडियम के पास बनी अवैध क्रॉसिंग को बंद करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि सेक्टर-1 माजरी चौक पर हादसों को रोकने के लिए राजकीय कॉलेज के सामने डिवाइडर पर ग्रील लगाई गई है। ऐसा ही कार्य अन्य सड़कों पर भी किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आरटीए विभाग रोड सेफ्टी को लेकर बनाई योजनाओं पर काम करें। इनमें युवाओं के साइक्लॉथिन, वाहनों पर रिफ्लेक्टर व टेप लगाए जाने, जागरूकता शिविर आयोजित करने और चालकों के लिए आंखों व हेल्थ चेकअप शिविर लगाए जाने का काम किया जाए।
बॉक्स
ये रहे मौजूद
इस मौके पर मेयर कुलभूषण गोयल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, परमजीत कौर, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका राजेश पुनिया, आरटीए सचिव हैरतजीत कौर, नगराधीश विश्वनाथ, नगर निगम के ज्वाइंट कमीश्नर सिमरनजीत कौर, एसीपी पुलिस शूकर पाल, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या, उप सिविल सर्जन डा. विकास, जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी राजन सिंगला सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →