सांसद कुमारी सैलजा ने लिया आग से फसलों को हुए नुकसान का जायजा
पीड़ित किसानों से की बात, कहा-जल्द से जल्द मुआवजा देने को सीएम को लिखा पत्र
किसानों की शिकायत पर बिजली निगम के कार्रवाई न करने पर जताई नाराजगी
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 23 अप्रैल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने जिला सिरसा के गांव सुचान, रूपाणा और लुदेसर में आग से हुए फसलों के नुकसान का जायजा लिया और पीड़ित किसानों से बातचीत की। सैलजा ने कहा कि बर्बाद हुई फसलों का जल्द से जल्द मुआवजा दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखा है। साथ ही सांसद ने कहा कि जब किसानों ने ढीली बिजली की तारों को लेकर शिकायत की तो समय रहते कार्रवाई क्यों नहीं की, सरकार को इस मामले को भी गंभीरता से लेना चाहिए।
सांसद कुमारी सैलजा ने मंगलवार देर शाम को जिला के गांव सुचान, रूपाणा और लुदेसर को दौरा किया। उनके साथ वीरभान मेहता, संदीप नेहरा एडवोकेट, गोपीराम चाडीवाल, राजेश चाडीवाल, राम सिंह सोलंकी प्रधान नगर पालिका ऐलनाबाद, उर्मिल भारद्वाज, कृष्णा फोगाट, रणधीर सिंह चेयरमैन, लादूराम पूनिया, मलकीत सिंह रंधावा, रतन गेंदर, कर्ण चावला, सुरजीत सिंह भावदीन और आरसी लिंबा आदि मौजूद थे।
कुमारी सैलजा ने पीड़ित किसानों से बातचीत की, सुचान में किसानों ने बताया कि बिजली की तारों में हुई स्पाॢकंग से ही फसलों में आग लगी, एक किसान की तो लहसून की फसल जलकर राख हो गई जिसमें भूमि ठेके पर ली थी। किसानों ने कहा कि प्रशासन ने कोई मदद नहीं की, पूरे गांव ने एकजुट होकर आग पर काबू पाया अगर थोडी देर हो जाती तो आग मकानों तक पहुंच जाती, प्रशासन की ओर से जो भी पहुंचे थे वे तो केवल मकान खाली कराने की जिद पर अड़े हुए थे।
गांव रूपाणा के किसानों ने सांसद को बताया कि स्पार्किंग से ही फसलों में आग लगी थी, फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाई पर गाडी खाली होते ही उसे भरने की समस्या पैदा हो गई क्योंकि लाइट बंद होने से टयूबवैैल तक नहीं चल पाए ऐसे में लोगों ने अपने स्तर पर ही आग बुझाई। इस मौके पर सांसद सैलजा ने कहा कि जिस किसान की आंखों के सामने ही उसकी फसल जलकर राख हो गई सरकार को उसका दर्द समझना चाहिए, सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकती, अगर किसानों ने बिजली की ढीली तारों की शिकायत की थी तो उन्हें ठीक किया जाना चाहिए, बिजली निगम की लापरवाही के कारण ही आग लगने की घटनाएं हुई है। कुमारी सैलजा ने किसानों को बताया कि आग से हुए नुकसान का 65 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखा है।
बॉक्स
पहलगाम में हुआ आतंकी हमला बेहद निंदनीय
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला बेहद निंदनीय है। हमारी सेनाएं आतंकवादियों का बहादुरी से सामना करती हैं। सरकार केंद्र शासित प्रदेश में स्थिति सामान्य होने के खोखले दावे करने के बजाय आतंकी हमले की जिम्मेदारी ले। कुमारी सैैलजा ने कहा कि केंद्र को राजनीतिक दलों को विश्वास में लेने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने की मांग की, ताकि आतंकवाद से निपटने के लिए हल निकाला जा सके। पूरा देश सीमा पार आतंकवाद के खतरे से लड़ने के लिए एकजुट है। ये कायरतापूर्ण लक्षित हमले मानवता पर एक धब्बा हैं। कुमारी सैलजा ने कहा कि पीड़ितों के परिवारों के प्रति उनकी गहरी संवेदनाएं हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है। हम भारत सरकार से इसे सुनिश्चित करने के लिए सुधारात्मक कदम उठाने की अपील करते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →