हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की बड़ी घोषणाएं
आगजनी से प्रभावित किसानों को मिलेगा शीघ्र मुआवजा, माधव गौशाला को दी आर्थिक सहायता
रमेश गोयत
पंचकूला/चंडीगढ, 21 अप्रैल – हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को पंचकूला जिले के सुखदर्शनपुर गांव स्थित श्री माधव गौशाला में आयोजित श्री राधा कृष्ण मंदिर के लोकार्पण समारोह में प्रदेश के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश में खेतों में लगी आग से जिन किसानों की फसल, पशुधन या संपत्ति को नुकसान हुआ है, उन्हें सरकार की ओर से शीघ्र मुआवजा दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक लगभग 801 एकड़ क्षेत्र में फसल और पशुधन को नुकसान पहुंचने की जानकारी प्राप्त हुई है। उन्होंने उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रभावित क्षेत्रों की रिपोर्ट तैयार कर तुरंत नुकसान का आकलन करें और मुआवजे की प्रक्रिया को शीघ्र शुरू करें। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे संबंधित उपायुक्त कार्यालय में जाकर नुकसान की सूचना दें, ताकि मुआवजे की राशि सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की जा सके।
गौशाला को 21 लाख रुपए की सहायता
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर श्री राधा कृष्ण मंदिर का विधिवत लोकार्पण किया, पूजा-अर्चना की और गौमाता को चारा खिलाकर पौधारोपण भी किया। इसके साथ ही उन्होंने माधव गौशाला के लिए अपने कोष से 21 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। इस मौके पर शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने भी 11-11 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की।
गौसेवा सरकार की प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि गौ संरक्षण और सेवा हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है और वर्तमान सरकार इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने जानकारी दी कि वर्ष 2022 से 2024-25 तक माधव गौशाला को लगभग 47 लाख रुपए की अनुदान सहायता दी गई है। इस वर्ष राज्य में गौशालाओं के लिए 595 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है, जबकि 2014 से पहले यह बजट मात्र 2 करोड़ रुपये था।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में गौ चरान भूमि उपलब्ध कराई जा रही है ताकि गौशालाएं आत्मनिर्भर बन सकें। साथ ही, गौ अभ्यारण्य की स्थापना कर बेसहारा गौवंश को आश्रय देने की व्यवस्था की गई है। वर्तमान में 6,500 से अधिक बेसहारा गौवंश को इन अभ्यारण्यों में रखा गया है।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि अब तक 683 पंजीकृत गौशालाएं राज्य में कार्यरत हैं, जहां लगभग 4 लाख बेसहारा गौवंश का पालन-पोषण किया जा रहा है। पिछले वित्तीय वर्ष में ही 608 गौशालाओं को 166 करोड़ रुपए का चारा अनुदान दिया गया है।
उपस्थित प्रमुख गणमान्य
कार्यक्रम में श्री श्री 1008 संपूर्णानंद जी महाराज, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण गर्ग, तथा माधव गौशाला से जुड़े कई पदाधिकारी एवं सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →