24-25 मार्च को बैंक हड़ताल, देशभर में बैंकिंग सेवाएं रहेंगी प्रभावित
➡ सभी कैडर में भर्ती और 5 दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर आंदोलन
➡ भारतीय बैंक संघ (IBA) से वार्ता विफल, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने किया ऐलान
बाबूशाही ब्यूरो
नई दिल्ली, 15 मार्च। बैंक कर्मचारियों की यूनियनों ने 24 और 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है, जिससे देशभर में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होने की आशंका है। यह हड़ताल भारतीय बैंक संघ (IBA) के साथ वेतन और अन्य मांगों पर असफल बातचीत के बाद घोषित की गई है।
क्या हैं बैंक यूनियनों की प्रमुख मांगें?
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के सदस्यों ने IBA के साथ बैठक में सभी कैडर में भर्ती, 5 दिवसीय कार्य सप्ताह और अन्य सेवा शर्तों में सुधार की मांग उठाई थी, लेकिन बातचीत से कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका।
बैंकिंग सेवाएं होंगी प्रभावित
बैंक हड़ताल के कारण चेक क्लियरेंस, नकद जमा-निकासी, लोन प्रोसेसिंग और अन्य बैंकिंग कार्य प्रभावित हो सकते हैं। हालांकि, डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे UPI, नेट बैंकिंग और ATM काम करते रहेंगे।
ग्राहकों को होगी परेशानी
24 और 25 मार्च को हड़ताल के बाद 26 मार्च को रविवार होने के कारण लगातार तीन दिन बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी। इसलिए ग्राहकों को जरूरी लेन-देन पहले ही निपटाने की सलाह दी जा रही है।
क्या होगा अगला कदम?
यदि सरकार और IBA जल्द समाधान नहीं निकालते, तो UFBU आगे भी बड़े आंदोलन का ऐलान कर सकता है। अब देखना होगा कि इस हड़ताल के असर को देखते हुए सरकार क्या कदम उठाती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →