किसानों ने केंद्र से 4 मई को होने वाली बैठक में पंजाब सरकार को शामिल न करने की अपील की
चंडीगढ़, 27 अप्रैल 2025: किसानों ने केंद्र से अपील की है कि 4 मई को होने वाली बैठक में पंजाब सरकार को शामिल न किया जाए। इस संबंध में केंद्र को पत्र भेजा गया है। अपने पत्र में किसानों ने कहा है कि 4 मई को किसानों के साथ एक और बैठक होगी, जिसमें कहा गया कि केंद्र और पंजाब सरकार उस बैठक में भाग लेंगे, हम हमेशा बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन पंजाब सरकार को इस बैठक में शामिल न किया जाए।
पढ़िए किसानों ने अपने पत्र में क्या कहा:
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा का मानना है कि बैठक में बातचीत के जरिए ही खेती-किसानी के मुद्दों का समाधान संभव है और हम बातचीत के लिए हमेशा तैयार हैं। हमारी पिछली बैठक 19 मार्च 2025 को चंडीगढ़ में मैत्रीपूर्ण माहौल में हुई थी, जिसके अंत में अगली बैठक 4 मई को निर्धारित की गई थी, लेकिन 19 मार्च की बैठक समाप्त होने के बाद, पंजाब सरकार ने धोखे से किसान नेताओं को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया और शक्तिशाली दातीश सिंहवाला-खनौरी सीमाओं पर चल रहे किसान विरोध को शांतिपूर्वक दबाने की कोशिश की। ऐसा करके पंजाब राज्य सरकार ने देश भर के किसानों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई है और उनका अपमान किया है, जिससे देश भर के किसानों में रोष है। हम आपके ध्यान में यह भी लाना चाहते हैं कि 19 मार्च को चंडीगढ़ में आयोजित बैठक में हम केन्द्र सरकार के लिखित आमंत्रण पर उपस्थित हुए थे, अतः 19 मार्च को केन्द्र सरकार और शाका संगठनों के बीच चल रही वार्ता के दौरान "शाका नेताओं की गिरफ्तारी और शाका मोर्चा खोलने" जैसी कोई घटना न होने देने की जिम्मेदारी भी केन्द्र सरकार की ही थी। देशभर के किसानों की भावनाओं का सम्मान करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा केंद्र सरकार से अनुरोध करता है कि 4 मई 2025 को चंडीगढ़ में प्रस्तावित बैठक में पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों को शामिल न किया जाए। यदि पंजाब सरकार के प्रतिनिधि 4 मई को प्रस्तावित बैठक में शामिल होते हैं, तो संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा तथा देश की जनता की भावनाओं के अनुरूप, न चाहते हुए भी हमारे मोर्चों के प्रतिनिधि प्रस्तावित बैठक में शामिल नहीं होंगे। कृपया इस मामले में अपने निर्णय से हमें यथाशीघ्र पत्र द्वारा अवगत कराएं।
Kk
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →