दो महीने बाद भी खाली हाथ मोहाली पुलिस, ना मामला दर्ज;
चोरी हुई एक्टिवा से खुलेआम घूम रहा चोर, मालिक के मोबाइल पर लगातार चालान,
रमेश गोयत
मोहाली/चंडीगढ, 26 अप्रैल। मोहाली पुलिस की लापरवाही का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 17 फरवरी 2025 को मोहाली कोर्ट परिसर से चोरी हुई सफेद रंग की एक्टिवा (नंबर CH01 BB 8428) आज भी चोर के कब्जे में है और वह खुलेआम शहर में घूम रहा है। हैरानी की बात यह है कि चोरी के दो महीने बाद भी मोहाली पुलिस ना तो मामला दर्ज कर पाई है और ना ही चोर को पकड़ने में कोई सफलता मिली है।
चंडीगढ़ के बहलाना गांव निवासी पीड़ित नायब सिंह ने बताया कि वह अपने निजी काम से सुबह 10 बजे मोहाली कोर्ट पहुंचे थे। शाम करीब 5 बजे जब बाहर लौटे तो उनकी एक्टिवा गायब थी। उन्होंने तुरंत सोहाना पुलिस थाने में शिकायत दी, लेकिन दो महीने से लगातार चक्कर काटने के बावजूद अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई।
इस बीच, चोरी की गई एक्टिवा मोहाली की सड़कों पर दौड़ रही है। चोर खुलेआम नियम तोड़ते हुए घूम रहा है, और एक्टिवा के वायलेशन चालान लगातार मालिक के मोबाइल पर पहुंच रहे हैं। इससे साफ है कि एक्टिवा मोहाली शहर में ही सक्रिय है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
मोहाली जैसे हाई-टेक शहर में, जहां हर चौक-चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, वहां भी पुलिस का चोर तक न पहुंच पाना कई सवाल खड़े करता है। सवाल यह है कि जब सीसीटीवी फुटेज मौजूद हैं, चालान आ रहे हैं, तो फिर भी पुलिस चुप क्यों है?
पीड़ित नायब सिंह का कहना है कि उन्होंने कई बार थाने जाकर अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ टरका दिया गया। अब उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि तुरंत कार्रवाई करते हुए चोर को गिरफ्तार किया जाए और चोरी हुई एक्टिवा को बरामद किया जाए।
मोहाली पुलिस की सुस्ती और लापरवाही से आम लोगों का भरोसा कानून व्यवस्था से उठता जा रहा है। यदि समय रहते इस मामले में ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आम जनता में पुलिस के प्रति नाराजगी और बढ़ सकती है।
पीड़ित का बयान:
चोरी की घटना के बारे में पीड़ित नायब सिंह ने कहा, "मैंने एक्टिवा चोरी होने के तुरंत बाद सोहाना थाने में शिकायत दी थी। तब से लेकर अब तक कई बार थाने के चक्कर लगा चुका हूं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। दो महीने बीत चुके हैं, लेकिन एफआईआर तक दर्ज नहीं हुई। मेरी एक्टिवा से चोर शहर में घूम रहा है और चालान मेरे मोबाइल पर आ रहे हैं। पुलिस से बस इतना निवेदन है कि मेरी चोरी गई एक्टिवा बरामद की जाए और चोर के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।"
पुलिस का क्या कहना
इस मामले पर सोहाना थाना पुलिस का कहना है,"शिकायत प्राप्त हुई थी और मामले की जांच जारी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। पीड़ित को आश्वस्त किया गया है कि उचित कार्रवाई की जा रही है।"
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →