दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, 6 महिलाओं समेत 7 सफाई कर्मचारियों की मौत
बाबूशाही ब्यूरो
नूंह, 26 अप्रैल। शनिवार सुबह करीब 10 बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर नूंह के इब्राहिम बास गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सफाई कार्य में लगी महिलाओं के बीच बेकाबू पिकअप घुस गई, जिसमें छह महिलाओं समेत सात सफाई कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में शामिल सभी महिलाएं नूंह के खेड़ी कलां गांव की रहने वाली थीं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मांडीखेड़ा के अल आफिया सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
एक ही परिवार के चार सदस्य हादसे का शिकार
मृतकों की पहचान प्रेम (65), रेशम (65), पिस्ता (35), जयदेई (45), रचना (35) और सतनवती (28) के रूप में हुई है। इनमें प्रेम, रेशम, पिस्ता और जयदेई एक ही परिवार से ताल्लुक रखते थे और उनके बीच सास-बहू व जेठानी-देवरानी का रिश्ता था। हादसे के बाद खेड़ी कलां गांव और आसपास के इलाके में मातम पसरा हुआ है।
विधायक मामन खान ने जताया दुख
घटना की जानकारी मिलते ही नूंह के विधायक मामन खान अल आफिया सामान्य अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने हादसे के लिए तेज रफ्तार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि नूंह जिले में सड़कों की चौड़ाई कम है और ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को एक बार फिर सरकार के समक्ष उठाया जाएगा।
ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की
ग्रामीणों ने बताया कि सभी मृतक महिलाएं गरीब परिवारों से थीं और पिछले एक साल से एनएचएआई के ठेकेदार के तहत एक्सप्रेसवे पर पौधों की देखरेख का काम कर रही थीं। उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
पिकअप चालक मौके से फरार
हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →