करनाल: शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचीं हरियाणा महिला आयोग अध्यक्ष रेनू भाटिया, छलक पड़े आंसू
बाबूशाही ब्यूरो
करनाल, 26 अप्रैल। हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया शनिवार को शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के करनाल स्थित घर पहुंचीं। उन्होंने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान रेनू भाटिया खुद भी बेहद भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।
परिवार से मिलकर भावुक रेनू भाटिया ने कहा, "मैं कश्मीर की बेटी हूं। बचपन में मैंने भी आतंकवाद का दर्द झेला है। मेरे माता-पिता भी इसी तरह मुझसे छीने गए थे। मेरी बुआ ने भी आतंकवाद की विभीषिका झेली थी।" उन्होंने कहा कि वह इस दर्द को गहराई से महसूस कर सकती हैं और अब समय आ गया है कि ऐसी घटनाओं पर पूरी तरह रोक लगे।
प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से आतंकवाद पर सख्त कार्रवाई की मांग
मीडिया से बातचीत करते हुए रेनू भाटिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से आतंकवाद पर कठोर कार्रवाई करने की अपील की। उन्होंने कहा कि, "आज भी हमारी बेटियां आतंकवाद का दर्द झेल रही हैं, इसे अब हमेशा के लिए बंद होना चाहिए।"
रेनू भाटिया का यह दौरा शहीद परिवार के प्रति पूरे प्रदेश की संवेदनाओं को दर्शाता है। शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की कुर्बानी को सलाम करते हुए उन्होंने कहा कि देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →