डेरा सच्चा सौदा के संत डाॅ गुरमीत राम रहीम इन्सां ने गांव श्री जलालआना साहिब में लगवाया आरो व वाटर कूलर
सैंकड़ों खिलाड़ियों व स्लम एरिया के लोगों को मिलेगा शुद्व व ठंडा पेयजल
कालांवाली। (सतीश बंसल)
डेरा सच्चा सौदा सिरसा के संत डाॅ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां और रूह दीदी हनीप्रीत इन्सां के द्वारा लगातार ना केवल साध संगत को मानवता भलाई के कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाता है। बल्कि इन मानवता भलाई के कामों की शुरूआत पहले खुद से की जाती है। इसके बाद साध संगत इन मानवता भलाई के कार्यो पर चलकर समाज व विश्वभर के लिए प्रेरणा बनती है। इसी कड़ी में डेरा सच्चा सौदा सिरसा द्वारा चलाए गए 168 मानवता भलाई के कार्यो में शामिल ड्राॅप मुहिम के तहत संत डाॅ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां और रूह दीदी हनीप्रीत इन्सां के द्वारा श्री जलालआना साहिब में स्थित शाह सतनाम जी क्रिक्रेट स्टेडियम के गेट पर एक आरो और वाटर कूलर लगाया गया है। इसकी शुरूआत ब्लाॅक श्री जलालआना साहिब के सेवादारों ने मौके पर पहुंचकर धन-धन सतगुरू तेरा ही आसरा का नारा लगाकर और मिठाई बांटकर किया। अब स्टेडियम में खेलने वाले सैंकड़ों खिलाड़ियों और स्टेडियम के पास मौजूद स्लम एरिया के लोगों को शुद्व व ठंडा पेयजल उपलब्ध होगा और उन्हे शुद्व पेयजल के लिए ईधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।
पूज्य गुरू जी और बहन हनीप्रीत इन्सां के द्वारा गांव में लगाए गए आरो व वाटर कूलर के लिए ग्राम सरपंच अंग्रेज सिंह, पूर्व सरपंच यमुना दास, मैंबर अमनदीप और ग्राम पंचायत ने तहदिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डेरा सच्चा सौदा का उनके गांव पर खास प्यार व लगाव रहा है। पहले डेरा सच्चा सौदा के द्वारा युवाओं को नशे की दलदल से निकालने के लिए गांव में बडे़ स्तर का खेल स्टेडियम बनाकर अपार कृपा की गई है और अब खेल स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए शुद्व व ठंडे पेयजल की व्यवस्था करवाई गई है। साथ में आरो व वाटर कूलर स्लम एरिया के लोगों के लिए वरदान साबित होगा।
डेरा सच्चा सौदा के संत डाॅ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के द्वारा 168 मानवता भलाई के कार्यो की शुरूआत की गई है। इन्ही कार्यो में 151 मानवता भलाई का कार्य ड्राॅप मुहिम है। पूज्य गुरू जी की प्रेरणानुसार ड्राॅप मुहिम के तहत देश-विदेश में साध संगत के द्वारा स्लम एरिया, ग्रामीण एरिया और झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में जल फिल्टर स्थापित करके शुद्व व ठंडा पेयजल उपलब्ध करवाया जाता है।
इस अवसर पर हरियाणा के 85 मैंबर पटवारी हरदम इन्सां, जितेंद्र इन्सां, सुभाष इन्सां, धर्मबीर इन्सां, सुखविंद्र इन्सां, 15 मैंबर अमरीक इन्सां, गुरसेवक इन्सां, ग्राम सरपंच अंग्रेज सिंह, पूर्व सरपंच यमुना दास, मक्खन सिंह इन्सां, ओमप्रकाश इन्सां कालांवाली, नंबरदार सुखा सिंह, मैंबर अमनदीप सिंह, सेवक सिंह, कुलदीप सिंह, अमरीक सिंह, अमनप्रीत कौर, चरणजीत कौर, रीना रानी सहित काफी साध संगत मौजूद रही।
फोटो- कालांवाली। गांव श्री जलालआना साहिब में लगाए आरो व वाटर कूलर का शुभारंभ करती साध संगत
.jpeg)
गांव श्री जलालआना साहिब में खुशी मनाती साध संगत
===========================================================================================
कंैडल मार्च निकालकर दी पहलगाम में मारे गए सैलानियों को श्रद्धांजलि
सिरसा। (सतीश बंसल) ऑल इंडिया सैनी समाज सेवा ट्रस्ट द्वारा पहलगाम में सैलानियों की हुई निर्मम हत्या के विरोध में पाकिस्तान मुर्दाबाद-आतंकवाद मुर्दाबाद, भारत माता की जय के नारे लगाते हुए कंैडल मार्च निकाला गया। कंैडल मार्च में भारी संख्या में समस्त समाज के लोग बाबा तारा की कुटिया से हाथों में मोमबत्ती लिए पैदल यात्रा करते हुए गुरु रविदास चौक तक कैंडल मार्च करते हुए पहुंचे। इस मौके पर हरियाणा प्रदेश भाजपा के मंत्री सुरेंद्र आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि अब यह आतंकवाद अंतिम चरण में है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद को अब जड़ से समाप्त कर दिया जाएगा। इस मौके पर चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के कर्मचारी नेता रविंद्र सैनी ने हिंदुस्तान की सरकार से पाकिस्तान में बैठे आतंकवाद के आकाओं को ढूंढ कर उन्हें सबक सिखाने का काम करे, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्त्ति न हो सके। इस मौके पर सैनी समाज सेवा ट्रस्ट के सिरसा इकाई के प्रधान भागीरथ सैनी, युवा प्रधान प्रदीप सैनी, अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी रणजीत सिंह टक्कर, प्रदीप सैनी, महावीर सैनी, पार्षद डा. राकेश, सुशील सिसोदिया, भोला सिसोदिया, प्रदीप सिसोदिया, सरदार परमजीत, रवि सैनी, बुधराम सैनी, विषम सैनी, राजेंद्र कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च में भाग लिया और एक स्वर में सरकार से मांग की कि आतंकवाद रूपी इस बिमारी को जड़ से उखाड़ा जाए, ताकि देश की जनता अमन व शांति से रह सके।

=============================================================================
स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों ने पहलगाम में मारे गए सैलानियों को दी श्रद्धांजलि
सिरसा। (सतीश बंसल) अनाज मंडी स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में पहलगाम में मारे गए सैलानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने हमले में मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और पवित्र आत्माओं को प्रभु चरणों में स्थान देने के लिए परमपिता परमात्मा से अरदास की। इस मौके पर शिक्षाविद् चिमन भारतीय ने कहा कि 22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया। यह घटना निंदनीय है। यह पर्यटकों पर नहीं भारत पर-मानवता पर हमला था। समूचे विश्व पर हमला था। हम इस हमले की घोर निंदा करते हैं। स्कूल के प्रिंसीपल मदन मलिक ने कहा कि हमारे देश में विभिन्न धर्मों के लोग रहते हैं कोई धर्म हिंसा करना नहीं सिखाता। पूरा देश मारे गए लोगों के परिवारों के साथ है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि यह पहली बार देश में हुआ है। इसलिए सरकार को इस हमले को गंभीरता से लेते हुए आंतकियों को मुंह तोड़ जवाब देना होगा, ताकि आतंकवाद रूपी नाग बार-बार फन न उठा सके। इस मौके पर स्कूली विद्यार्थियों ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि आतंकवाद बार-बार देश में हमला कर निर्दोष लोगों की जानें ले रहा है। सरकार को चाहिए कि कड़े कदम उठाते हुए आतंकवाद रूपी बिमारी को जड़ से ही खत्म कर देना चाहिए। विद्यालय के समस्त स्टाफ ने इस कुकृत्य की घोर निन्दा की।

===============================================================================
रक्तचाप सहित कई बिमारियों में कारगर है तरबूज: मनीषा गोदारा
द सिरसा स्कूल में तरबूज पार्टी का बच्चों ने लिया आनंद
सिरसा। (सतीश बंसल) द सिरसा स्कूल में एक विशेष तरबूज पार्टी का आयोजन किया गया। इस पार्टी में विद्यालय के सभी छात्र और शिक्षक शामिल हुए। यह कार्यक्रम बच्चों को तरबूज के स्वास्थ्य लाभों और मौसमी फल के आनंद के बारे में जागरुक करने के लिए आयोजित किया गया। स्कूल प्रिंसीपल मनीषा गोदारा व जूनियर हैड कंवलजीत कौर विर्क द्वारा बच्चों को तरबूज के स्वास्थ्य लाभों से अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि तरबूज एक स्वस्थ और पौष्टिक फल है, जिसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं। यह हाइड्रेटेड रहने, रक्तचाप को नियंत्रित करने और त्वचा और बालों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है। तरबूज में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन भी होते हैं, जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। उन्होंने बताया कि तरबूज में 92 प्रतिशत पानी होता है, जो गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने और डिहाइड्रेशन से बचाने में मदद करता है।
तरबूज में पोटेशियम और मैग्नीशियम होता है, जो रक्तचाप को नियंत्रित करने में मदद करता है। तरबूज में विटामिन और विटामिन सी होता है, जो त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने और बालों को मजबूत करने में मदद करते हैं। उन्होंने बताया कि तरबूज में लाइकोपीन, विटामिन सी और बीटा-कैरोटीन जैसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो शरीर को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचाते हैं और हृदय रोग, कैंसर और सूजन जैसी पुरानी बीमारियों का खतरा कम करते हैं। तरबूज में फाइबर होता है, जो पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने और कब्ज से राहत देने में मदद करता है। तरबूज में विटामिन सी होता है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करने और संक्रमण से लडऩे में मदद करता है। तरबूज में कैलोरी की मात्रा कम होती है, जो वजन घटाने वाले लोगों के लिए एक स्वस्थ विकल्प है। तरबूज में प्राकृतिक शर्करा होती है, जो शरीर को ऊर्जा प्रदान करती है। बच्चों ने भी कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।

=================================================================================
साइक्लोथॉन यात्रा को लेकर सिरसा पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े प्रबंध,चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर ।
ड्रोन कैमरों से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी तथा साइक्लोथॉन यात्रा की सुरक्षा के मद्धेनजर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा ।
सिरसा. (सतीश बंसल) हरियाणा सरकार द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने व नशे जैसी सामाजिक बुराई को जड़मूल से उखाड़ फेंकने के लिए प्रदेश भर में साइक्लोथॉन 2.0 साइकिल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । माननीय मुख्यमंत्री के सिरसा जिले के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है तथा पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए है । पुलिस अधीक्षक डॉ.मयंक गुप्ता ने सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है, कि ड्यूटी के दौरान पूरी सावधानी व सतर्कता बरतें । उन्होंने कहा कि आम आदमी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लिया जाए तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखें व कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए । पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि माननीय मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है, तथा पुलिस की औऱ से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं । सुरक्षा की दृष्टि से जिला भर में नाके लगाए गए है,इसके अलावा भारी मात्रा में पुलिस के जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे । यह साइक्लोथॉन यात्रा 26 अप्रैल को जिला सिरसा में प्रेवश करेगी जहां इसका भव्य स्वागत किया जाएगा तथा 27 अप्रैल को माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सुबह 6:00 बजे बतौर मुख्य अतिथि सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में पहुंचकर साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे । माननीय मुख्यमंत्री युवाओं को नशे के खिलाफ एक जुट होकर लड़ने का संकल्प लेंगे, तथा आमजन को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने का भी संदेश देंगे ।
पुलिस अधीक्षक डॉ.मयंक गुप्ता ने बताया कि आमजन के लिए यातायात व्यवस्था तथा पार्किंग की भी समूचित व्यवस्था की गई है । वीआईपी की सुरक्षा के मद्धेनजर सादे कपड़ो में भी भारी पुलिस बल तैनात रहेगा तथा प्रत्येक व्यक्ति पर बारिकी से नजर रखी जाएगी । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इसके अलावा वीआईपी जिस रुट से होकर गुजरेंगे वहां पर पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है,जो पुलिस के लिए काफी मददगार साबित होंगे जो पुलिस के लिए तीसरी आंख का काम करेंगे । ड्रोन कैमरों से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी । पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक हिदायत देते हुए कहा कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही व कोताही किसी भी सूरत में नजर नहीं आनी चाहिए । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ.मयंक गुप्ता ने सभी पुलिस अधिकारियों से कहा कि ड्यूटी के दौरान पूरी सावधानी व सतर्कता बरतें और असामाजिक तत्वों पर पूरी निगरानी बनाए रखें । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान आमजन को आने-जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो,इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जाए । पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि भारी व अनावश्यक वाहन लेकर शहर में प्रवेश न करें,इसके अलावा अन्य वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें । वाहन मालिक अपने वाहनों को सड़को पर खड़ा न करें तथा पुलिस प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किंग में खड़ा करें । नाकों या पार्किंग पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना करके पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ।

==============================================================================
पुलिस ने खेल प्रतियोगिताएं करवाकर युवाओं को खेलों में रुचि बढाने में किया जागरूक*
डबवाली 26 अप्रैल । (सतीश बंसल) पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमती निकिता खट्टर आईपीएस के दिशानिर्देशानुसार डबवाली पुलिस नशे जैसे बीमारी पर कड़ा प्रहार करते हुए नशा तस्करों को जेल भेजने में पूरी लगन के साथ लगी हुई है । साथ ही आमजन को नशे की गर्त में जा रही युवा पीढ़ी को बचाने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है । इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए एसपीओ गुरजंट सिंह थाना औढ़ा की टीम ने गांव औंढा व एसपीओ शमशेर सिंह ने गांव पक्का शहीदां में कबड्डी के खेल मैदान में पहुंचकर मौजूद युवा खिलाड़ियों को नशे से हो रही सामाजिक, शारीरिक, मानसिक व आर्थिक हानियों व खेलों के जीवन में लाभ बारे जागरूक किया गया ।
इस दौरान एसपीओ गुरजंट सिंह व एसपीओ शमशेर सिंह ने नशा मुक्त समाज का संदेश देते हुए कहा कि आजकल युवाओं में नशा से संबंधित विसंगतियां बढ रही हैं । इसलिए आज के युवा के लिए आवश्यक है कि वह अपने व अपने परिवार की खुशियों को ध्यान में रखकर ही अपने जीवन की राह चुनें । उन्हें पता होना चाहिए कि नशे की तरफ बढ़ाया गया एक कदम आपको मानसिक शांति व परिवार से कोसों दूर कर देगा । उन्होने कहा कि समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण ही हो रहे है । शराब ,चरस,गुटखा,सिगरेट, बीड़ी , खैनी पहले का चलन बढ़ रहा है । पहले युवा नशा शोक के कारण करता है और बाद मे धीरे धीरे वह अन्य नशे हेरोईन ,अफीम , पोस्त आदी जानलेवा नशे लेना शुरु कर देता है । बाद में नशे की लत पड़ने पर उसका जीवन बर्बाद हो जाता है नशे की बुरी लत से हमारे स्वास्थ्य के साथ साथ धन की हानि होती है। नशे से हजारों लाखों घर बर्बाद हो चुके है। नौजवान बच्चे शौक शौक में नशे की बुरी लत को पाल लेते हैं । बाद में नशे की पूर्ति के लिए क्राइम का सहारा लेते हैं जिसमें नौजवान चोरी, स्नैचिंग, लूट तथा अवैध हथियार के साथ वारदातों को अंजाम देते हैं जिसके कारण उनकी हंसती खेलती जिंदगी बर्बाद हो जाती है । हमें नशे से शुरुआत में ही लड़ना चाहिए जिससे कि हम अपनी स्वास्थ्य व धन के साथ साथ अपने परिवार की खुशियों को बचा सके ।
उन्होने खिलाड़ियो का उत्साह बढ़ाया व नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया व खेल रहे युवाओ व आमजन को नशे के खिलाफ कमेटी बनाने के लिए भी प्रेरित किया और अपील करते हुए कहा कि युवा देश की शान है । युवाओ को नशे से दूर रहकर समाजहित व देशहित में कार्य करने चाहिए वंही युवाओ को खेलो में रुचि लेकर गांव स्तर पर स्टेडियम या खेल मैदान कब्बडी, क्रिकेट, बालीवाल जैसी खेलें खेलनी चाहिए । नशे से न केवल मानसिक शांति मिलती है बल्कि शारीरिक तौर पर विकास होता है । साथ ही खेल खेलकर परीक्षा व अन्य तनावों से मुक्त हुआ जा सकता है । नशा जैसी बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए गांव स्तर पर कमेटियां बनाकर प्रशासन का सहयोग करना चाहिए नशा मुक्त समाज हम सब के मिलकर चलने से ही बनेगा । उन्होने कहा कि अगर उनके क्षेत्र में कोई नशा तस्करी,नशा बेचने संबंध में कार्य करता है तो पुलिस को सूचना भी दे । सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी । इस दौरान युवाओं ने जीवन में कभी नशा न करने व नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने का संकल्प लिया व पुलिस की नशा मुक्त समाज मुहिम में हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया ।

==================================================================================
महिला थाना पुलिस टीम ने नशा मुक्त समाज अभियान के तहत अनाज मंडी में कराया नशे के दुष्परिणामों से अवगत
डबवाली 26 अप्रैल । (सतीश बंसल) 'नशा मुक्त भारत अभियान' के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्रीमती निकिता खट्टर आईपीएस के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक डबवाली रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व में महिला पुलिस टीम ने जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को नशे के दुष्प्रभाव एवं बचाव बारे जागरूक किया । पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस के सभी थाना एवं चौकी स्तर पर पुलिस टीमें आमजन को नशे के दुष्प्रभाव एवं बचाव बारे जागरूक कर रही हैं । जिला पुलिस के अधिकारी गांव के प्रतिनिधियों और मौजिज व्यक्तियों के साथ लगातार संपर्क साध रहे हैं और उनके साथ बैठक कर गांव को नशामुक्त बनाने को लेकर विचार-विमर्श करके प्लान तैयार किया जा रहा है । इसी कड़ी में महिला थाना प्रभारी उप नि. कमला देवी ने अनाज मंडी डबवाली में आमजन को नशे से बचने व नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने हेतु जागरूक किया ।
पुलिस टीम ने बताया कि जिला पुलिस आमजन को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के लिए जागरूकता कैंप लगा रही है जिसमें आमजन को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी प्रदान करके जागरूक किया जा रहा है । शराब, अफीम, गांजा आदि नशीली दवाओं का सेवन हमारे जीवन के लिए बहुत हानिकारक है । नशे के दुष्प्रभाव का सीधा असर हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है । नशीली दवाओं का अधिक सेवन करने से शरीर के विभिन्न अंग और अंगों के साथ-साथ दिमाग पर भी बुरा असर पड़ता है । नशा एक समस्या है जो समाज में व्याप्त हो रही है और इसके दुष्प्रभाव व्यक्ति, परिवार और समाज को प्रभावित करते हैं । नशीली दवाओं का सेवन स्वास्थ्य, व्यक्तित्व, शिक्षा, संबंध और आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव डालता है । नशा एक समस्या है जिसका समाधान हेतु शिक्षा, उच्चतम स्तर की जागरूकता और सभी समुदाय की सहयोग की जरूरत होती है । नशे के दुष्प्रभाव से बचने के लिए हमें अपनी जिम्मेदारियों को समझना और स्वस्थ जीवन शैली अपनाना चाहिए । नशे के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए समाज को सहयोग करना चाहिए और नशीली दवाओं के विरुद्ध जागरूकता फैलानी चाहिए । जिला पुलिस की आमजन से अपील है कि नशा से दूर रहें और आपके आसपास यदि कोई व्यक्ति नशा बेचने का काम करता तो तुरंत इसकी सूचना अपने नजदीकी थाना में देकर समाज को नशा मुक्त करने में पुलिस का सहयोग करें । पुलिस को सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी । जिला पुलिस सदैव आपकी सहायता के लिए तत्पर है ।
============================================================================
जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में भरोखां स्कूल के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया
सिरसा, (सतीश बंसल) भरोखां स्कूल ने जीता श्रवण पदक अंबेडकर नगर उतर प्रदेश में आयोजित हुई 47 वी जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में भरोखां स्कूल के खिलाड़ियों विकास, नरेश कुमार, प्रमोद, विक्रम ने स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है। ये खिलाड़ी हरियाणा टीम की तरफ से हैंडबॉल प्रतियोगिता का नेतृत्व कर रहे थे स्कूल प्रधानाचार्य वेद रोज व् समस्त अध्यापक गणों ने आज खिलाड़ियों को स्कूल में पूरे जोश के साथ स्वागत किया और खिलाड़ियों के कोच हरीश बट्टी, अशोक जांदू, राजकुमार योगी, मनीष भट्टी, संदीप को इस सफलता के लिए बधाइयां दी। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक देव कंबोज व ज्योति प्रीत ने खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल जीतने के लिए दिन-रात परिश्रम करवा कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए स्कूल प्रधानाचार्य श्री रोज ने शुभकामनाएं दी है। हरियाणा प्रदेश में आयोजित होने वाली हैंडबॉल प्रतियोगिता में अलग-अलग आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने पहले भी गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल को गौरवान्वित किया है। श्रवण पदक में बधाई देने वालों में स्कूल अध्यापक गण सविता दुग्गल, हसला प्रधान कुलदीप सिहाग, रणवीर सिंह, अनीता कंबोज, जितेंद्र गिरी, डॉ. सुशीला, डॉ. नीतू , रितु मोहर, राजविंद्र कौर, मनजिंद्र कौर, कंबोज, सुमन बाला , किरण , अनीशा मेहता, प्रवीण कुमार, अमित कुमार , शंकर नाथ झा, हनुमान शर्मा, डॉ. अंकू , सुषमा कंबोज, शर्मिला कंबोज , सोहन लाल , जिनम चौधरी , दलजीत कौर, जयमल सिंह , साहिब सिंह , उदय पाल दीपक , कुमारी संतोष, सीमा कंबोज , सरपंच प्रतिनिधि भीम रोज , सरपंच मिल्ख राज कंबोज , एसएमसी प्रधान जनक राज आदि इन खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद दिया।

============================================================================
खारिया शैक्षणिक एवं दिव्यांग सेवा समिति ने दिव्यांग बच्चों की शिक्षा पर दिया जोर
सिरसा। (सतीश बंसल) दिव्यांग बच्चों के उज्जवल भविष्य को संवारने के उद्देश्य से खारिया शैक्षणिक एवं दिव्यांग सेवा समिति द्वारा दिव्यांगता दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था सचिव रोहताश और संस्था प्रधान अमित कुमार ने बच्चों की शिक्षा और पुनर्वास की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बताया गया कि समय रहते यदि दिव्यांग बच्चों की डिसेबिलिटी की पहचान कर उचित शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान किया जाए तो उनका जीवन सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकता है। खारिया सेवा समिति आरपीडब्ल्यूडी एक्ट 2016 के तहत कार्यरत है और सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार दिव्यांग बच्चों को शिक्षा एवं विभिन्न कार्यों में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत है। संस्था द्वारा समय-समय पर दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर, जागरूकता अभियान और अन्य सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। वर्तमान में संस्था में 25 से 30 बच्चे नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और विभिन्न दिव्यांग गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज सेवा के क्षेत्र में नया मुकाम स्थापित कर रहे हैं। कार्यक्रम में मौजूद सभी गणमान्य व्यक्तियों ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए एक प्रेरणादायक पहल बताया। इस मौके पर आत्माराम , तेगबहादुर, दयानंद, रामकुमार, उग्रसेन, रामु , वैभव, सौरव, कोमल और गांव के गणमान्य लोग मौजूद थे

================================================================================
साइक्लोथॉन का सिरसा में हुआ भव्य स्वागत, जगह-जगह ग्रामीणों ने साइक्लिस्ट पर बरसाए फूल
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी 27 को शहीद भगत सिंह स्टेडियम से साइक्लोथॉन को दिखाएंगे हरी झंडी
सिरसा, 26 अप्रैल। (सतीश बंसल)
हरियाणा सरकार द्वारा नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए चलाई जा रही साइक्लोथॉन यात्रा का डिंग सीमा में प्रवेश करने के साथ ही जिला प्रशासन की ओर से जिला परिषद के सीईओ डा. सुभाष चंद्र, एएसपी उत्तम पहल व भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष यतिंद्र सिंह एडवोकेट ने स्वागत किया। साइकिल यात्रा के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। यह यात्रा सब इंस्पेक्टर डा. अशोक कुमार के नेतृत्व में गांव पतली डाबर, डिंग मोड़, मोजूखेड़ा, जोधकां, भावदीन से संगरसरिस्ता, ढाणी रामपुरा, सुचान-कोटली, बाजेकां पहुंची जहां ग्रामीणों को नशे के खिलाफ जागरूक किया।
हर गांव में यात्रा के पहुंचने पर ग्राम पंचायतों व ग्रामीणों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए गए, ग्रामीणों ने यात्रा का फूल मालाओं व पुष्प बरसाकर स्वागत किया। यात्रा सिरसा शहर में सेक्टर 19 की ग्रीन बेल्ट से होते हुए सेक्टर 19 व सेक्टर 20 के अंदरूनी रोड से अजय विहार मोड़, महिला थाना, सदर थाना के रास्ते शहीद भगत सिंह स्टेडियम पहुंची। इस यात्रा में 200 से अधिक साइकलिस्ट हिस्सा ले रहे हैं।
जिला परिषद के सीईओ डा. सुभाष चंद्र ने कहा कि इस यात्रा से जन-जन तक नशा मुक्ति का संदेश पहुंचा है। सरकार की इस पहल में हम सभी को अपना योगदान देना होगा। नशे को रोकने के लिए अभिभावक अपने बच्चों की निगरानी करें और खेलों के लिए प्रेरित करें ।
वहीं एएसपी उत्तम पहल ने कहा कि नशे के खिलाफ जिला व पुलिस प्रशासन अभियान चलाए हुए है। यह तभी सफल हो सकता है जब जिलावासी इसमें अपना सहयोग सूचना देकर करें। जो भी व्यक्ति सूचना देगा, उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष यतिंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि प्रदेश सरकार नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है। नशा चाहें किसी भी प्रकार का हो वह घातक है, आर्थिक व सामाजिक, दोनों ही दृष्टिï से नशेे के भयावह परिणाम रहते हैं। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी रविवार को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम से साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर ओढां के लिए रवाना करेेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री आमजन को नशा के खिलाफ जागरूकता का संदेश देंगे। साइक्लोथॉन कार्यक्रम में जिला भर से हजारों की संख्या में नागरिक शामिल होंगे।
साइक्लोथॉन यात्रा के दौरान नमक लोटा आकर्षण का केंद्र रहा। गांव में साइकिल यात्रा पहुंचने पर डा. अशोक कुमार ने ग्रामीणों को लोटे में नमक डालकर शपथ दिलाई गई कि वे नशा नहीं करेंगे और नशा मुक्त समाज के निर्माण में अपना योगदान देंगे।
यात्रा के दौरान जगह-जगह स्कूली बच्चों ने साइकलिस्टों के साथ साइकिल चलाकर नशा मुक्ति की इस मुहिम में अपना योगदान दिया। हर जगह स्कूली बच्चे व युवा साइकिल के साथ यात्रा में शामिल हुए।
उम्र नहीं आ रही आड़े, 67 साल के जयपाल व सहदेव चला रहे हैं साइकिल
इस साइकिल यात्रा में तीन यात्री ऐसे हैं जो जुनून के चलते यात्रा का भाग बनें हैं। सोनीपत के रोहट निवासी जयपाल सेवानिवृत खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी है। 67 साल के जयपाल को साइकिल चलाने का शौक है, इसी के चलते दूसरी बार साइक्लोथॉन मेंं शुरुआत से समापन तक भाग ले रहे हैं। जयपाल वर्ष 2016 में सेवानिवृत हुए थे और इसके बाद से ही साईकिल चलाने से सेहत सही रहने का संदेश जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। रोहतक के किलोई निवासी सहदेव 67 साल की उम्र में भी साइक्लोथॉन का हिस्सा बनें हैं।

======================================================================================
स्वच्छ व शीतल पेयजल मुहैया कराने के लिए डेरा सच्चा सौदा द्वारा ' ड्रॉप' अभियान की शुरुआत
- ड्रॉप मुहिम के तहत संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व उनकी सुपुत्री हनीप्रीत इन्सां ने लगवाए 10 आरओ युक्त वाटर कूलर
सिरसा।(सतीश बंसल) डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा आमजन को स्वच्छ और शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 'ड्रॉप' अभियान की शुरुआत की गई है। ड्रॉप मुहिम के तहत ग्रामीण इलाकों में लोगों को स्वच्छ व शीतल पेयजल मुहैया कराने के लिए नि:शुल्क आरओ युक्त वाटर कूलर लगाए जा रहे है। हर कार्य की तरह इस कार्य की शुरुआत भी पूज्य गुरु जी द्वारा स्वयं से की गई है। पूज्य गुरु जी व उनकी सुपुत्री हनीप्रीत इन्सां की ओर से सिरसा के आस-पास के गांवों में 10 आरओ युक्त वाटर कूलर लगाए गए हैं, ताकि लोगों को ठंडा और स्वच्छ पीने का पानी मिले। ड्रॉप मुहिम के तहत शनिवार को गांव शाहपुर बेगू के पंचायत घर में लगाए गए आरओ वाटर कूलर का सरपंच परमजीत कौर, नटार की गौशाला में लगाए आरओ वाटर कूलर का सरपंच बाबू राम, रंगड़ी खेड़ा में बस स्टैंड पर लगाए गए आरओ वाटर कूलर का सरपंच गुरप्रीत कौर इन्सां व बाजेकां के पंचायत घर में लगाए गए आरओ वाटर कूलर का सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र कंग ने रिबन जोड़कर विधिवत आमजन को समर्पित किया। इसके अलावा गांव श्री जलालआणा साहिब, नेजिया खेड़ा, शाह सतनाम जी मार्ग पर पेपर मिल के सामने, शाह सतनाम जी पुरा, उपकार कॉलोनी व पूज्य गुरु जी की जन्मस्थली राजस्थान के श्रीगुरुसर मोडिया में भी आरओ युक्त वाटर कूलर लगाए गए है। गांव शाहपुर बेगू की सरपंच परमजीत कौर ने पूज्य गुरु जी व उनकी सुपुत्री हनीप्रीत इन्सां का आभार जताते हुए कहा कि गांव के पंचायत घर में लगाए गए आरओ युक्त वाटर कूलर से ग्रामीणों को काफी फायदा होगा। खासकर पंचायत घर में अपने पेंशन सहित अन्य कार्यों के लिए आने वाले बुर्जुग महिला-पुरुषों को गर्मियों में ठंडे पानी से काफी लाभ मिलेगा। इसके अलावा रंगड़ी खेड़ा, नटार, श्री जलाल आणा साहिब, नेजिया खेड़ा, बाजेकां ग्राम पंचायत व वार्ड नंबर 12 के पार्षद की ओर से भी पूज्य गुरु जी का आरओ युक्त वाटर कूलर उनके गांव व वार्ड में लगाने पर आभार जताया गया है। इन स्थानों पर ग्राम पंचायत के अलावा डेरा सच्चा सौदा के 85 मैंबर सेवादार मौजूद रहे।
- क्या है ड्रॉप मुहिम
डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन रहनुमाई में 168 मानवता भलाई के कार्य कर रही है। इन्हीं कार्यों में से एक कार्य है ड्रॉप मुहिम। पूज्य गुरू जी की प्रेरणानुसार ड्रॉप मुहिम के तहत देश-विदेश में साध संगत के द्वारा स्लम एरिया, ग्रामीण एरिया और झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में पेयजल फिल्टर स्थापित करके शुद्ध व ठंडा पेयजल उपलब्ध करवाया जाता है। इसी के तहत अब साध-संगत ग्रामीण व शहरी इलाकों में नि:शुल्क आरओ वाटर कूलर लगा रही है।
kk
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →