बिग ब्रेकिंग: आम आदमी पार्टी बठिंडा में भी अपना मेयर बनाने में सफल रही।
अशोक वर्मा
बठिंडा, 5 फरवरी 2025: आम आदमी पार्टी बठिंडा में भी अपना मेयर बनाने में सफल रही है। आज आम आदमी पार्टी के पार्षद पदमजीत मेहता वार्ड नंबर 48 से मेयर चुने गए हैं। पंजाब सरकार के स्थानीय निकाय विभाग ने मेयर चुनाव की तारीख 5 फरवरी तय की थी। इस अवसर पर फरीदकोट के मंडलायुक्त तथा नगर निगम आयुक्त एवं उपायुक्त शौकत अहमद भेरे उपस्थित थे। तीन बजे महापौर का चुनाव करने के लिए जनरल हाउस की बैठक हुई। बैठक से पहले पार्षद पद्मजीत मेहता को शपथ दिलाई गई। जानकारी के अनुसार आज जनरल हाउस की बैठक में 47 पार्षदों ने भाग लिया। मेहर सीट पर कांग्रेस की ओर से बलजिंदर सिंह ठेकेदार उम्मीदवार थे, जबकि आम आदमी पार्टी ने पद्मजीत मेहता को अपना उम्मीदवार बनाया था।
केके
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →