Himachal: हिमाचल में एक ऐसा पोस्ट ऑफिस जिसने देश-विदेश में डाक भेजकर कमाए दो करोड़, जानिए कैसे
आस्ट्रेलिया-जापान-चाइना सहित 100 देशों तक पहुंचाए 25 हजार पार्सल-स्पीड पोस्ट, दोनों से कमाए 83- 83 लाख रुपए
बाबूशाही ब्यूरो
धर्मशाला, 28 मार्च 2025:
पर्यटन नगरी मकलोडगंज में स्थित पोस्ट ऑफिस से इस साल 2024-2025 में आस्ट्रेलिया, जापान, चाइना, कनाडा, सहित करीब 100 देशों में 25 हजार पार्सल और स्पीड पोस्ट भेजकर करीब एक करोड़ 96 लाख 98 हजार की कमाई की, जिसमें विदेशों में पार्सल और स्पीड पोस्ट भेजकर ही मकलोडगंज पोस्ट ऑफिस ने 1.65 करोड़ कमाए हैं, जोकि देश भर में किसी भी डाकघर की सबसे अधिक कमाई में से एक है।
प्रदेशभर में मकलोडगंज का पोस्ट ऑफिस एक मात्र डाकघर है, जिसके माध्यम से अमरीका, इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी, आस्ट्रेलिया, स्पेन, रशिया, यूथोपिया, कनाड़ा, जापान, चाइना, कनाडा सहित करीब सौ देशो में सबसे ज्यादा पार्सल और स्पीड पोस्ट भेजी गई।
मकलोडगंज पोस्ट ऑफिस से आस्ट्रेलिया, जापान, चाइना, कनाडा सहित करीब सौ देशों में करीब 1927 स्पीड पोस्ट के माध्यम से 83 लाख 60 हजार और 1830 पार्सलों से 82 लाख 90 हजार की कमाई की, जबकि देशभर में 13 हजार सात सौ 90 स्पीड पोस्ट से 18 लाख व 1830 पार्सल के माध्यम से 13 लाख की कमाई की।
मकलोडगंज पोस्ट ऑफिस से पिछले साल 2023-2024 में 3024 पार्सल के माध्यम से 1.15 करोड़ रुपए और 4306 स्पीड पोस्ट से 66.7 लाख की कमाई की थी। वर्ष 2022-23 में कुल 2815 पार्सल से 92 लाख के करीब व 3379 स्पीड पोस्ट से 59 लाख के करीब कमाई की थी। ऐसे में पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष में कमाई में भी बड़ा इजाफा हुआ है।
डाक विभाग ने आधुनिकता और तकनीक की तरफ एक और कदम उठाते हुए विदेश में डाक भेजने की जो शुरुआत की थी, उस कारोबार का सीधा लाभ पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मकलोडगंज में पहुंचने वाले विदेशी पर्यटकों व लोगों को मिल पा रहा है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →