Himachal News: फर्जी अधिकारी बन महिला ने रेशम कीट के गिनाए फायदे, सरकारी योजना का प्रलोभन देकर लगाई लाखों की चपत
ऊना में सरकारी योजना का प्रलोभन देकर दिया ठगी को अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बाबूशाही ब्यूरो, 18 फरवरी 2025
ऊना। जिला में एक महिला द्वारा फर्जी अधिकारी बनकर लोगों से लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस टीम ने महिला को ऊना की अदालत में पेश किया है, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए हैं। ऊना में आरोपी महिला ने खुद को औद्योगिक क्षेत्र ऊना में असिस्टेंट ऑफिसर के पद पर अपनी नियुक्ति बताई थी और सेरी कल्चर ऊना का भी अतिरिक्त कार्यभार बताया था। सरकारी अधिकारी होने का हवाला देकर महिला ने लोगों को रेशम कीट से जुड़ने की योजनाएं बताई थी।
इस दौरान महिला ने एक अपना पहचान पत्र भी डायरेक्टोरेट ऑफ इंडस्ट्री शिमला का दिखाया था, जिसके चलते स्थानीय लोगों ने इस महिला के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अपना शपथ पत्र तैयार करके महिला के साथ एग्रीमेंट भी किया था।
इसके चलते सरकारी योजनाओं में उन्हें सबसिडी मिलनी थी। इस दौरान आरोपी महिला ने गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क किया, जिसके चलते लोगों ने योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लाखों रुपए महिला के पास जमा करवा दिए। इस फ्रॉड में योजना का लाभ उठाने वालों को बाकायदा फोन पर मैसेज भी आता था कि आपका आवेदनपत्र पंजीकृत हो चुका है। महिला ने स्वरोजगार के नाम पर भी लाखों ठगे हैं।
पांवटा से गिरफ्तार महिला
एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि लोगों से सरकारी योजनाओं का हवाला देकर फर्जी तरीके से लाखों रुपए ठगने की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना सदर ऊना की टीम हैड कांस्टेबल कमलदेव, कांस्टेबल निशा व गृहरक्षक विजय कुमार ने पावंटा साहिब से महिला को गिरफ्तार किया है। मामले में जांच जारी है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →